भारत की सबसे 5 महॅगी कारे

By: Pranjal Mon, 20 Feb 2017 09:28:20

भारत की सबसे 5 महॅगी कारे

कारो का शौकीन हर एक व्यक्ति होता है। आज हर किसी के पास एक न एक कार नज़र आ जायेगी। कारो की बिक्री में कुछ समय से तेज़ी से उछाल आया हैं। तो आइये जानते है। भारत की कुछ बहेतरीन 5 लग्ज़री कारे। जिसे देख कर आप की आँखे एकटक रहे जायेगी।

मर्सिडीज़- बेंज़ एस 600 गार्ड

india,5 most expensive cars in india,expensive cars,mercedes benz 600 guard,lamborghini aventador,rolls royce wrath,ferrari 488 gtb,lamborghini huracan

मर्सिडीज़-बेंज़ एस क्लास की आर्मर्ड वर्जन इस कार को `एस 600` नाम से जाना जाता है। मर्सिडीज़-बेंज़ एस 600 गार्ड बैलिस्टिक प्रोटेक्शन से लैस है और इसकी पहचान सबसे सुरक्षित कार के तौर पर बनी है। इसमें 12 पेट्रोल इंजन लगा है जो 530 बीएचपी का पावर और 830Nm का टॉर्क देता है। 8.9 करोड़ रुपये से शुरू हैं।

लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर

india,5 most expensive cars in india,expensive cars,mercedes benz 600 guard,lamborghini aventador,rolls royce wrath,ferrari 488 gtb,lamborghini huracan

इस खूबसूरत कार में वी12 इंजन लगाया गया है जो 690 बीएचपी का पावर और 690Nm का टॉर्क देता है। ये कार महज़ 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार की टॉप-स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसकी कीमत 5.20 करोड़ रुपये हैं।

रॉल्स-रॉयस व्रेथ

india,5 most expensive cars in india,expensive cars,mercedes benz 600 guard,lamborghini aventador,rolls royce wrath,ferrari 488 gtb,lamborghini huracan

इस लिस्ट में रॉल्स रॉयस की एक और कार शामिल है। रॉल्स रॉयस व्रेथ में 6.6-लीटर वी12 इंजन लगा है जो 624 बीएचपी का पावर और 800Nm का टॉर्क देता है। ये कार 4.6 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी कीमत 4.6 करोड़ रुपये हैं।

फरारी 488 जीटीबी

india,5 most expensive cars in india,expensive cars,mercedes benz 600 guard,lamborghini aventador,rolls royce wrath,ferrari 488 gtb,lamborghini huracan

फरारी ने हाल ही में अपनी मशहूर 458 इटैलिया के रिप्लेसमेंट 488 जीटीबी को भारत में लॉन्च की गई हथीं । इस शानदार कार में 3.9-लीटर टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन लगा है जो 670 बीएचपी का पावर और 760Nm का टॉर्क देता है। ये कार महज़ 3 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है। इसकी क़ीमत 3.88 करोड़ रुपये हैं।

लैंबोर्गिनी हुराकैन

india,5 most expensive cars in india,expensive cars,mercedes benz 600 guard,lamborghini aventador,rolls royce wrath,ferrari 488 gtb,lamborghini huracan

लैंबोर्गिनी हुराकैन में वही इंजन लगाया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी लैंबोर्गिनी गलैर्डो में करती थी। कार में 5.2-लीटर, वी8 इंजन लगा है जो 610 बीएचपी का पावर देता है। कार की टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसकी क़ीमत 3.43 करोड़ रुपये शुरू हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com