भारतीय रूपए की तुलना में इन 5 विदेशी मुद्राओं की कीमत बेहद कम, घूमने के लिए बन सकते है अच्छे विकल्प
By: Ankur Mon, 18 Mar 2019 10:27:49
ऐसे कई लोग है जिन्हें विदेश घूमने की ख्वाहिश होती है लेकिन पैसों के अधिक खर्च के कारण वे अपनी इस इच्छा को पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आपको उन देशों की यात्रा करनी चाहिए जहाँ की मुद्रा की कीमत भारतीय रूपए की तुलना में बहुत कम हो। इस तरह आपकी विदेश घूमने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी और आप कम पैसे में घूम पाएँगे। तो आइये आज हम बताते है आपको उन देशों के बारे में जिन विदेशी मुद्राओं की कीमत भारतीय रूपए की तुलना बेहद कम हैं।
* लाओस
यहां की करंसी है कीप। वर्तमान में यहां एक रुपए के मुकाबले कीप की वेल्यू 129.66 कीप है।
* कम्बोडिया
यहां कि करंसी है राइल। वर्तमान में एक रुपए के मुकाबले एक राइल की कीमत है 63.40 कम्बोडियन राइल।
* वियतनाम
यहां की करेंसी है डोन्ग। वर्तमान में एक रुपए के मुकाबले एक डोन्ग की कीमत है 355.83 डोन्ग। मतलब इतने पैसे की चीज खरीदने के लिए आपको केवल 1 ही रुपया खर्च करना पड़ेगा।
* इंडोनेशिया
यह दक्षिणपूर्व एशिया का देश है, जिसकी राजधानी है जकार्ता। यहां की करंसी है Rupiah। वर्तमान में वहां एक रुपए के मुकाबले Rupiah की वेल्यू 208.70 Rupiah है।
* तंजानिया
तंजानिया की करंसी है तंजानियाई शिलिंग। एक भारतीय रुपए के मुकाबले शिलिंग की कीमत है 35.07 शिलिंग। यहां का किलिमंजारो माउंड बहुत फेमस है।