बच्चों को बेहद पसंद आते है थीम पार्क, इन छुट्टियों में ले यहाँ जाने का मजा
By: Ankur Wed, 13 Mar 2019 1:42:29
भारत को अपने पर्यटन के महत्व के लिए जाना जाता है जहाँ पर कई किले, दुर्ग, मंदिर, घाटियाँ, इत्यादि है। लेकिन बच्चों को वो ही जगह पसंद आती है जो उन्हें मजा देती है और इसके लिए थीम पार्क से अच्छी जगह हो ही नहीं सकती हैं। जी हाँ, थीम पार्क में आप अपनी फैमिली और बच्चो के साथ वक़्त बिता सकते है और बच्चों की छुट्टियों को आनंदमय बना सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए देश के प्रसिद्द थीम पार्क की एक झलक लेकर आए है जहाँ घूमने जाने का आप प्लान कर सकते हैं।
* Essel World , (Mumbai)
* Aquatica, (Kolkata)
* Adventure Island, (New Delhi)
* Kingdom of Dreams, (Gurugram)
* Wonderla, (Banglore)
हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें...
https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i