भारत के 10 भूतिया हाईवे, जिनपर है भूतों का कब्ज़ा

By: Kratika Sat, 20 Jan 2018 5:11:33

भारत के 10 भूतिया हाईवे, जिनपर है भूतों का कब्ज़ा

आपने बॉलीवुड फिल्मों में ये सीन तो देखा ही होगा जिसमें अचानक रात को गाडी के सामने सफ़ेद साड़ी पहने कोई औरत आ जाती हैं। ये सीन काफी डरावने होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि ये केवल फिल्मों में ही होता हैं। ऐसा असल जिंदगी में भी होता हैं जब आप कभी किसी रास्ते से जा रहे होते हैं तो अचानक से आपको कंपकपी छुटने लग जाता है या पसीने आने लग जाते हैं। हमारे भारत में ऐसे कई हाईवे है जिन पर भूत का साया माना जाता हैं। जिनके बारे में सुना गया है कि ये हाईवे HAUNTED हैं। तो आइये जानते हैं उन हाईवे के बारे में।

* कसारा घाट मुंबई- नासिक हाईवे :
मुंबई नासिक का ये हाईवे काफी डरावना है जहां भूतों को दिखने के किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं । बताया जाता है कि यहां लोगों कई प्रकार की अजीब से आवाजें भी सुनने को मिलती हैं जो बड़ी ही डरावनी होती हैं

haunted highways of india,10 haunted highways,haunted places,paranormal activities ,भारत के भूतिया हाईवे

* स्टेट हाईवे-NH49, ईस्ट कोस्ट रोड : यह दो लाइन का हाईवे है जिसे ईस्ट कोस्ट रोड नाम से भी जाना जाता है, जो की पश्चिम बंगाल को तमिल से जोड़ता है। चेन्नई से पांडिचेरी के बीच का ये रास्ता हॉन्टेड माना जाता है। इस रास्ते से गुजरने वाले कई ड्राइवरों का कहना है कि रात में अचानक एक सफेद साड़ी पहनी औरत दिखाई देती है।

* दिल्ली कंटोनमेंट रोड :
इस रास्ते पर भी सफेद साड़ी वाली औरत दिखती है। दिल्ली के लोगों के लिए यह रास्ता पहले से ही भूतिया है। यहां से गुजरते वक्त उन्हें डर लगता है, ऐसा उन्होंने कई बार बताया भी है। ऐसा कोई नहीं जो इस रास्ते से गुज़रा हो और उसे यह महिला न दिखाई दी हो।


haunted highways of india,10 haunted highways,haunted places,paranormal activities ,भारत के भूतिया हाईवे

* रांची-जमशेदपुर NH-33 : दिन के समय तो ये हाईवे बहुत ही अच्छा नजर आता है पर रात के समय में इस हाईवे के परिदृश्या कुछ बदल सा जाता है । इस हाईवे को लेकर भी कई तरह की अजीबो गरीब किस्से सामने आए हैं । यहां कई प्रकार क घटनाएं घट जाने के प्रमाण भी मिलते हैं।

* मुंबई-गोआ हाईवे : यहां अब सैकड़ों हादसे हुए हैं और कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जो लोग जिंदा बच गए या किसी तरह बच निकलें, वे बताते हैं कि रात के वक्त चलती गाड़ी के सामने अचानक एक व्यक्ति आ जाता है और गाड़ी रोकने का इशारा करता है, जिससे संतुलन बनाए रखना काफी मुश्किल हो जाता है।

haunted highways of india,10 haunted highways,haunted places,paranormal activities ,भारत के भूतिया हाईवे

* मार्वे-मड आइलैंड रोड : मुंबई का मड आइलैंड जितना खूबसूरत है, उस तक पहुंचने का रास्ता उतना ही डरावना। कई लोगों का मानना है कि इस रास्ते पर रात में एक शादी का जोड़ा पहने महिला दिखाई देती है।

* अन्ना फ्लाईओवर : अन्ना फ्लाईओवर प्रमुख रुप से चेन्नई में स्थित है जिसे बड़ा ही खौफनाक माना जाता है । यहां लोगों की दिन व रात की समय अजीब अजीब प्रकार की आवाजें सुनने को मिलती हैं।

* ब्लू क्रास रोड : चेन्नई की इस रोड पर अचानक आत्महत्याएं बढ़ गई हैं। लोगों का कहना है कि यहां आत्महत्या करने वालों की आत्माएं घूमती हैं। अंधेरा होने पर लोगों ने अनजानी सफेद आकृति दिखने की बात बताई है, जो काफी दूर तक उनके साथ चलती है।

haunted highways of india,10 haunted highways,haunted places,paranormal activities ,भारत के भूतिया हाईवे

* बेसेंट एवेन्यू रोड : सुबह होने के तुरंत बाद से चेन्नई का यह रास्ता काफी भीड़ भरा होता है, लेकिन सूरज डूबने के साथ ही यहां डरावनी गतिविधियां शुरू हो जाती हैं। लोगों ने बताया है कि उन्हें महसूस हुआ कि कोई उन्हें थप्पड़ मार रहा है या किसी ने चलते-चलते अचानक उन्हें दूर उठाकर फेंक दिया। ऐसे अनगिनत किस्से हैं, जो हर रोज़ बढ़ रहे हैं।

* सत्यमंगलम वाइल्डलाइफ सेंचुरी कॉरीडोर-NH209 :
इस फारेस्ट रिजर्व से गुजरने वालों को कभी मशहूर चंदन तस्कर वीरप्पन का डर सताता था लेकिन अब डरावनी आवाजें और अनजान परछाइयां परेशान करती हैं।

* दिल्ली-जयपुर हाइवे : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर रात के वक्त डरावने किस्से अक्सर सुनने मिलते हैं। यहां से गुज़रने वाले ड्राइवरों का कहना है कि वे बता नहीं सकते कि उन्होंने असल में क्या अनुभव किया खासकर तब जब वे भानगढ़ किले के आसपास होते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com