दस्त की समस्या से ना होना पड़े शर्मिंदा, जल्द अपनाए ये बेहतरीन उपचार

By: Ankur Mon, 17 Sept 2018 3:21:59

दस्त की समस्या से ना होना पड़े शर्मिंदा, जल्द अपनाए ये बेहतरीन उपचार

मानसून अभी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ हैं जिस वजह से अभी भी मानसून का समय सेहत के लिए खतरा बना हुआ हैं।क्योंकि मानसून के दिनों में संक्रमण की समस्या बहुत होती है, जिसकी वजह से पेट की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। खासकर दस्त की समस्या उत्पन्न होती हैं, जिसकी वजह से पेट में सूजन, दर्द, बुखार और थकान भी हो जाती है। दस्त की यह समस्या सामान्य होने पर भी बहुत खतरनाक होती हैं, क्योंकि यह आपको जमाने के सामने शर्मिंदा भी कर सकती हैं। इसलिए आज हम इस दस्त के इलाज के लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू इलाज जिनको अपनाकर आप दस्त से छुटकारा पा सकते हैं।

* हल्दी

हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि पेट के बैक्टीरिया को खत्म करती है। सुबह और शाम को हल्दी के पानी का सेवन करने से दस्त से छुटकारा पाया जा सकता है, इसके लिए आधा चम्मच हल्दी को पानी के एक कप में मिलाकर दिन में कम से कम दो बार जरूर पिएं।
* अदरक
अदरक में कई सारी औषधीय गुण होते हैं, जो पाचन में मदद करता है। इसके लिए पानी में अदरक के एक इंच टुकड़े को मिला कर इसमें कुछ पानी मिला लें और फिर इस पानी को पी लें।

Health tips,loose motion steps,using  turmeric,ginger,banana,apple side vinegar,curd ,हेल्थ टिप्स, दस्त को दूर करने के उपाय, हल्दी,अदरक, केला, एप्पल साइड विनेगर, दही, दस्त से छुटकारा, घरेलू उपाय

* केला

केले में पेक्टिन और फाइबर के साथ ही पोटेशियम भी होता है। ऐसे में अगर आप दस्त से पीड़ित हैं तो आप दिन में कम से कम 3 केलों का सेवन करें, इससे दस्त होना बंद हो जाएगा।
* एप्पल साइडर विनेगर

पुराने समय से शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है, कि एप्पल साइडर विनेगर के पास मौत के अलावा हर परेशानी का हल होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि दस्त से भी निजात देने में मदद करता है। इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर का एक चम्मच ले और इसे गर्म पानी के कप में मिला लें। इस मिक्चर को दिन में कम से कम दो बार पिएं। आप इसमें कुछ बूंदे शहद की भी मिला सकते हैं।
* दही

दही में लैक्टोबैसिलस नाम का बैक्टीरिया होता है, जो कि शरीर के लिए अच्छा माना जाता है। इसके लिए आप एक कटोरी दही को दिन में दो बार पी लें, इससे दस्त से निजात मिल जाएगा।
* अनार
अनार के जूस में भी एप्पल साइडर विनेगर की तरह अच्छे एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल होता हैं, जो कि दस्त को नियंत्रित करने में मदद करता है। दस्त से छुटकारा पाने के लिए आप दिन में 2 बार अनार के जूस का सेवन करें।
* दालचीनी
आप दालचीनी को उबालकर चाय बना बना सकते हैं। इस चाय को दिन में 2 बार पीएं, आपको दस्त से आसानी से निजात मिल जाएगा। आप इस चाय में अदरक भी मिला सकते हैं, ताकि यह इंफेक्शन से लड़ने में आपकी मदद करें।

Health tips,loose motion steps,using  turmeric,ginger,banana,apple side vinegar,curd ,हेल्थ टिप्स, दस्त को दूर करने के उपाय, हल्दी,अदरक, केला, एप्पल साइड विनेगर, दही, दस्त से छुटकारा, घरेलू उपाय

* एप्पल साइडर विनेगर

पुराने समय से शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है, कि एप्पल साइडर विनेगर के पास मौत के अलावा हर परेशानी का हल होता है। इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो कि दस्त से भी निजात देने में मदद करता है। इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर का एक चम्मच ले और इसे गर्म पानी के कप में मिला लें। इस मिक्चर को दिन में कम से कम दो बार पिएं। आप इसमें कुछ बूंदे शहद की भी मिला सकते हैं।

* दालचीनी

आप दालचीनी को उबालकर चाय बना बना सकते हैं। इस चाय को दिन में 2 बार पीएं, आपको दस्त से आसानी से निजात मिल जाएगा। आप इस चाय में अदरक भी मिला सकते हैं, ताकि यह इंफेक्शन से लड़ने में आपकी मदद करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com