भारत में हर साल इस बीमारी से हो रही 10 लाख मौत

By: Ankur Fri, 21 Feb 2020 8:17:53

भारत में हर साल इस बीमारी से हो रही 10 लाख मौत

वर्तमान में हर जगह कोरोना वायरस का खौफ फैला हुआ हैं और इससे मरने वालों की संख्या के आंकड़े में लगातार बढ़ोतरी हो ही रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में भी एक ऐसी बीमारी हैं जिसकी वजह से हर साल करीब 10 लाख मौत हो रही हैं। हम बात कर रहे हैं भारत में फैले प्रदूषण की जो कि खतरनाक और जानलेवा समस्या बनकर उभर रही है। अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्रीनपीस ने अपने नए रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है। यह रिपोर्ट बताती है कि प्रदूषण की वजह से भारत में हर साल 10 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हो रहा है।

प्रदूषण सबसे ज्यादा घातक नवजात शिशुओं के लिए साबित हो रहा है। घातक और जहरीले वायु प्रदूषण की वजह से भारत में 9।80 लाख नवजात समय से पहले पैदा हो रहे हैं और इनके जीवित रहने की संभावना भी बेहद कम होती है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में हर साल वायु प्रदूषण की वजह से 3।50 लाख बच्चों को अस्थमा की बीमारी हो रही है। रिपोर्ट कहती है कि भारत में इस वक्त 12।85 लाख बच्चों को अस्थमा की बीमारी है और इस बीमारी की असल वजह ही प्रदूषण है।

गौरतलब है कि दिल्ली के वायु प्रदूषण से कौन वाकिफ नहीं है। हर साल किस तरह दिल्ली का वायु प्रदूषण वातावरण में जहर भर देता है और यह सबसे ज्यादा घातक असर बच्चों और बुजुर्गों पर करता है। भारत में प्रदूषण की कई वजहें हैं जिनमें से पावर प्लांटों के नियमों की अनदेखी भी शामिल है। इसके साथ ही सड़कों पर जिस रफ्तार से लगातार गाड़ियों की तादाद बढ़ रही है वो भी वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। वायु प्रदूषण की वजह से कई जानलेवा बीमारियां होती हैं जिनमें अस्थमा और फेफड़े की बीमारियां शामिल हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com