रोज डेढ़ पाव बीयर बढ़ाएगी आपकी उम्र, जानें कैसे

By: Ankur Sat, 29 Feb 2020 5:39:04

रोज डेढ़ पाव बीयर बढ़ाएगी आपकी उम्र, जानें कैसे

बीयर पीना कई लोगों की पसंद होती है हांलाकि कई लोग इसके विरोध में होते हैं कि बीयर नहीं पीनी चाहिए। वहीँ कई बार ऐसी रिपोर्ट आती हैं जो आपके लिए बीयर को फायदे का सौदा बताती हैं। हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक़ हर दिन डेढ़ पाव बीयर पीने वालों की उम्र बढ़ जाती है। अध्ययन का कहना है कि बीयर नहीं पीने वालों के मुकाबले हर रोज डेढ़ पाव बीयर पीने वालों के ज्यादा उम्र तक जीवित रहने की संभावना 81 फीसदी अधिक रहती है। यह अध्ययन नीदरलैंड में मास्ट्रिच विश्वविद्यालय ने किया है।

इस अध्ययन में बताया गया है कि जो लोग हर दिन तीन शॉट्स व्हिस्की और दो गिलास बीयर पीते हैं वो शराब नहीं पीने वालों के मुकाबले लंबी उम्र जीते हैं और उनकी आयु औसतन 90 साल तक पहुंचती है। इस स्टडी के लिए शोधकर्ताओं ने 5,500 लोगों की ड्रिंकिंग हैबिट का विश्लेषण किया। शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए इन दो दशक तक इन लोगों की ड्रिंकिंग हैबिट का विश्लेषण किया।

Health tips,health tips in hindi,health research,beer and health ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, हेल्थ रिसर्च, बीयर और हेल्थ

इस अध्ययन में बीयर पीने और लंबी उम्र के बीच संबंध स्थापित किया गया है। अध्ययन से जुड़े लेखक पीट वैन का कहना है कि एक थ्योरी यह भी कहती है कि ड्रिंक करना दिल की सेहत के लिए फायदेमंद है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप खूब ड्रिंक करें। ज्यादा पीने आपके लिए फायदेमंद नहीं बल्कि नुकसानदायक हो सकता है।

शोधकर्ताओं का कहना है कि इस अध्ययन का मतलब यह कतई नहीं है कि ड्रिंक नहीं करने वाले भी ड्रिंक करने लगे। यह अध्ययन इस मकसद से नहीं हुआ है कि लोग ड्रिंग करना शुरू कर दें।

आपको बता दें कि नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) हर हफ्ते 14 यूनिट से ज्यादा ड्रिंक नहीं करने की सलाह देती है। अगर आप हफ्ते में इससे ज्यादा बीयर या एल्कोहल लेते हैं तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक है। हालांकि, यह भी सच है कि बीयर और शराब पीना सेहत के लिए बेहद हानिकारक है। इससे आपको कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। आपका लिवर खराब हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com