पायरिया से राहत दिलाएंगे ये देसी नुस्खें, आजमाए और दूर करे परेशानी

By: Ankur Fri, 02 Oct 2020 1:58:56

पायरिया से राहत दिलाएंगे ये देसी नुस्खें, आजमाए और दूर करे परेशानी

आबादी का एक बड़ा हिस्सा दांतों से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहा हैं। इनके कई कारण हो सकते हैं जैसे गलत खानपान, दांतों की सही देखभाल ना करना, पोषण में कमी या अन्य। दांतों से जुड़ी ही एक परेशानी हैं पायरिया जिसमें मसूड़ें कमजोर होने लगते है और इनमें दर्द के साथ ही खून भी आने लगता हैं। इसमें राहत पाने के लिए जरूरी नहीं हैं कि महंगी दवाइयों का ही सेवन करना पड़े, आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी इस परेशानी को दूर कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं उन नुस्खों के बारे में।

हल्दी

हल्दी एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल, एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ऐसे में यह पायरिया की समस्या से आराम दिलाने में फायदेमंद होती है। हल्दी में कुछ बूंदें पानी की मिलाकर मसाज करने से मसूड़ों का दर्द, सूजन और खून निकलने की परेशानी दूर होती है। ‌

Health tips,health tips in hindi,home remedies,pyorrhea problem,teeth care tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, पायरिया की समस्या, दांतों की समस्या

नमक

नमक में एंटी- बैक्टीरियल, एंटी- वायरल गुण होते हैं। ऐसे में पायरिया की समस्या से आराम दिलाने के लिए नमक बेहद कारगर होता है। इसके लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 छोटा चम्मच नमक मिलाकर दिन में 2 बार कुल्ला करना चाहिए। इससे मसूड़ों में दर्द, सूजन और खून निकलने की परेशानी से छुटकारा मिलता है।

अमरूद के पत्ते

पायरिया की समस्या को कम करने में अमरूद के पत्ते बेहद लाभकारी होते हैं। यह मसूड़ों में सूजन, दर्द व खून निकलने की परेशानी से छुटकारा दिलाता है। इसके लिए सबसे पहले अमरूद की पत्तियों को पानी से धोएं। फिर इसे अच्छे से चबाते हुए खाएं। साथ इसका रस पूरे मुंह पर लगाएं। बाद में ताजे पानी से कुल्ला कर मुंह साफ कर लें। आप चाहें तो अमरूद की पत्तियों को पानी में उबाल कर तैयार मिश्रण से भी कुल्ला कर सकते हैं।

Health tips,health tips in hindi,home remedies,pyorrhea problem,teeth care tips ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, घरेलू नुस्खें, पायरिया की समस्या, दांतों की समस्या

नीम

औषधीय गुणों से भरपूर नीम में एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं। इसकी पत्तियों का रस निकाल कर मसूड़ों पर कॉटन की मदद से लगाएं। इसे करीब 5 मिनट तक मुंह में रखने के बाद गुनगुने पानी से कुल्‍ला करें। दिन में 2 बार इस उपाय को करने से पायरिया की परेशानी जड़ से खत्म होने में मदद मिलती है।

तेल मालिश

नारियल, तिल या लौंग के तेल से मसूड़ों की मालिश करने भी फायदा मिलता है। इससे यह समस्या कम हो मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को भी साफ किया जा सकता है। इसके लिए किसी भी तेल को लेकर 10-15 मिनट तक मसूड़ों की हल्के हाथों से मसाज करें। बाद में गुनगुने पानी से कुल्ला कर मुंह साफ करें।

ये भी पढ़े :

# इस तरह किया गया नींबू का सेवन दूर करेगा शरीर की ये 5 दिक्कतें

# वर्क फ्रोम होम बना रहा इन 5 स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍याओं का शिकार, बचें इस तरह

# जवानी की ये 5 गलतियां बनती हैं दिल की सेहत के लिए खतरनाक, जरूर लाएं इनमें बदलाव

# World Heart Day : इन 12 आदतों को अपनाकर रखें अपने दिल को स्वस्थ

# आपको सेहतमंद बनाएगी काली मिर्च, कई रोगों का रामबाण इलाज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com