बार-बार हो रहा है गर्भपात तो घबराये नहीं करे ये घरेलू उपाय, घर आयेंगी खुशियाँ

By: Megha Thu, 30 Aug 2018 2:09:38

बार-बार हो रहा है गर्भपात तो घबराये नहीं करे ये घरेलू उपाय, घर आयेंगी खुशियाँ

गर्भधारण करने के बाद अचानक से गर्भपात हो जाये तो उस माँ क्या बीतती है इस बात का अंदाज़ा भी नही लगाया जा सकता है। बार बार हो रहे गर्भपात से महिलाये शरीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाती है। ऐसे में गर्भपात को रोकने के लिए जरूरी नही की दवाओ का ही सहारा लिया जाये घरेलू उपायों की मदद से भी इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। बदलती जीवन शैली इस समस्या का मुख्य कारण है, तो आइये जानते है इस बारे में...

Health tips,miscarriage,Health,simple health tips ,गर्भपात,घरेलू उपाय,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* हरी दूब के पंचांग (जड़, तना, पत्ती, फूल, फल) को पीसकर, उसमें मिश्री व दूध मिलाकर 150-200 ग्राम शरबत के रूप में सुबह-शाम पीने से गर्भपात नहीं होता।
*गाय का ठंडा किया हुआ दूध व जेठीमधु का काढ़ा बनाकर पिलाएं। साथ-साथ इसी काढ़े को नाभि के नीचे के भाग पर लगाएं। इससे गर्भस्राव की संभावना कम हो जाती है।
*अशोक की छाल का क्वाथ बनाकर कुछ दिनों तक सुबह-शाम पिलाने से गर्भवती स्त्री के गर्भस्राव की संभावना नहीं रहती।
* एक पके केले को मथकर, उसमें शहद मिलाकर गर्भवती को खिलाएं। ऐसा करके गर्भपात की संभावना को रोका जा सकता है।
* पीपल और बड़ी कंटकारी की जड़ पीसकर भैंस के दूध के साथ कुछ दिनों तक लेने से भी गर्भपात नहीं होता।
* वंशलोचन, मिश्री, नागकेशर को लेकर बारीक चूर्ण कर लें। इसे 2 ग्राम की मात्रा में सुबह-शाम गाय के दूध के साथ खाने से लाभ होता है।
* मूली के बीजों का कपड़छन बारीक चूर्ण और भीमसेनी कपूर को गुलाब के अर्क में मिलाकर गर्भ ठहरने के बाद योनि में कुछ दिनोें तक मलने से बहुत लाभ होता है। अगर किसी स्त्री को बार-बार गर्भस्राव होता है तो उसके लिए यह प्रयोग बहुत ही फ़ायदेमंद है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com