World Cancer Day 2019: ब्रेस्ट कैंसर में महिलाओं की मदद करेंगे ये घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा
By: Ankur Mon, 04 Feb 2019 09:42:39
जिस तरह प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों के लिए एक बड़ी समस्या है, उसी तरह ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाली खतरनाक बिमारी हैं। वर्तमान समय में अधिकाँश महिलाऐं इस बिमारी का शिकार होते नजर आ रही हैं। यह बिमारी महिलाओं के स्तनों में असहनीय दर्द पैदा करती हैं और सही समय पर इलाज ना होने पर स्तनों को शरीर से अलग करने की नौबत आ जाती हैं। इस बिमारी में कोशिकाएं मिलकर पहले एक ट्यूमर बनाती हैं और फिर स्तन पर गुठलिया बनना शुरू हो जाता हैं। इस बिमारी में स्तनों पर सूजन और निप्पल्स से खून निकलने की समस्या होने लगती हैं। ऐसे में जरूरी हो जात है कि इसका डॉक्टर कि देखरेख में सही इलाज किया जाए, लेकिन इसी के साथ ही आप कुछ घरेलू उपायों कि भी मदद ले सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्रेस्ट कैंसर में महिलाओं के काफी मददगार साबित होंगे।
* नमक, सोंठ, शमी, मूली, सरसों और सहिजन के बीज सममात्रा में लेकर खट्टे छाछ में पीसकर स्तनों पर लेप करें। एक घंटे के बाद नमक की पोटली से 10-15 मिनट तक सेंक करें।
* पोई के पत्तों को पीसकर पिण्ड बनाकर लेप करने तथा पत्तों द्वारा अच्छी तरह ढंककर पट्टी बांधने से शुरुआती अवस्था का स्तन कैंसर अच्छा हो जाता है।
* हर रोज़ अंगूर या अनार का जूस पीने से कैंसर से बचाव होता है।
* प्रतिदिन लहसुन का सेवन करने से स्तन कैंसर की संभावनाओं को रोका जा सकता है।
* एक ग्लास पानी में हर्बल ग्रीन टी को आधा होने तक उबालें और फिर पीएं।