अगर आप खाना बनाने में करते है प्रेशर कुकर का इस्तेमाल तो उससे होने वाले नुकसानों के बारें में जान ले

By: Megha Sat, 21 July 2018 3:23:54

अगर आप खाना बनाने में करते है प्रेशर कुकर का इस्तेमाल तो उससे होने वाले नुकसानों के बारें में जान ले

हम सभी अपने घरो में खाना बनाते समय प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते है। इससे खाना जल्दी बन जाता है और समय की भी बचत हो जाती है, लेकिन क्या आप जानते है प्रेशर कुकर में खाना बनाने से शरीर को नुकसान भी पहुचंता है। काम को जल्दी खत्म करने के महिलाये प्रेशर कुकर में खाना बनाती है जिससे खाना तो जल्दी बन जाता है पर इससे जो नुकसान हमारे शरीर को होते है उनसे वे अनजान होती है। तो आइये जानते है प्रेशर कुकर में खाना बनाने से होने वाले नुकसानों के बारे में.....

* पोषक तत्वों के बिना

प्रेशर कुकर में खान तो जल्दी बनता है पर इसमें खाना बनाने से खाने के सभी पोष्टिक तत्व निकल जाते है और खाना बिना पोषक तत्वों का होता है।

* एल्युमिन्यम का प्रेशर कुकर का होना
प्रेशर कुकर एल्युमिन्यम का होता है। जिसमे खाना जल्दी तो बनता है, लेकिजं खाने के सभी पोषक तत्वों का अवशोषित कर लेता है। जिसके सेवन करने का कोई मतलब नही रहता है।

* पुराने कुकर के इस्तेमाल करने

पुराने कुकर के इस्तेमाल करना भी सेहत के लिए हानिकारक होता है, क्यूंकि इसमे दरारे या गड्डे बने होते है जो शरीर को नुकसान पहुचाती है।

cooking food in preshar cooker,harmful effects of preshar cooker,healthy tips,Health ,प्रेशर कुकर ,प्रेशर कुकर में खाना बनाने के नुकसान,हेल्थ,हेल्थ टिप्स

* खाने में स्वाद की कमी
प्रेशर कुकर में खाना बनाने से खाने का स्वाद भी बदल जाता है। साथ ही जब इसमें खाना बनाया जाता है तो प्रेशर कुकर के तत्व खाने में मिल जाते है जो शरीर में पहुचकर नुकसान करते है।


* पाचन तन्त्र कमजोर
प्रेशर कुकर के लगातार इस्तेमाल से पाचन तन्त्र कमजोर होता है, क्यूंकि इसकी सफाई अच्छे से नही हो पाती है कोई न कोई कोना जरुर छुट जाता है जो शरीर में जाकर पाचन तन्त्र को कमजोर बनाता है।


* शोध के अनुसार
एक शोध में पाया गया है की लगातार इसके इस्तेमाल से शरीर में अगर टैफलौन टोक्सिस की मात्रा बढ़ जाये तो लीवर सम्बन्धित समस्या उत्पन्न हो सकती है।





हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com