मास्क पहनते समय ना करें ये 5 गलतियां, हो सकते हैं कोरोना के शिकार

By: Ankur Thu, 23 Apr 2020 12:21:07

मास्क पहनते समय ना करें ये 5 गलतियां, हो सकते हैं कोरोना के शिकार

कोरोना का संक्रमण पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहा हैं और अब तक 26 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। इससे हुई मौत का आंकड़ा 1 लाख 75 हजार से भी अधिक हो चुका हैं। ऐसे में एहतियात के तौर पर सभी को मास्क पहनने की हिदायत दी गई हैं और कई जगहों पर इसे कानूनन अनिवार्य भी कर दिया गया हैं। लेकिन मास्क पहनने का सही तरीका जानना भी जरूरी हैं ताकि आप कोरोना से अपना बचाव कर सकें। आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो मास्क पहनते समय अक्सर देखी गई हैं।

सिर्फ़ मुंह ढंकना है पहली ग़लती

एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी में संक्रमण विभाग के प्रमुख थॉमस रसो के हवाले से हफपोस्ट ने लिखा है कि अगर आप मास्क से सिर्फ़ मुं​ह ढंकते हैं तो खुद संक्रमित होने का खतरा उठाते हैं या दूसरों को संक्रमित कर सकते हैं। चूंकि हम सांस मुख्य रूप से नाक से ही लेते हैं और छींकते भी नाक से हैं। ऐसे में सिर्फ़ मुंह ढंकने से संक्रमण से बचाव नहीं हो पाता।

Health tips,health tips in hindi,mistakes wearing mask,coronavirus,lockdown ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, मास्क पहनने में गलतियां, कोरोनावायरस, लॉकडाउन

नाक को आधा अधूरा ढंकना दूसरी चूक

मास्क पहनते वक्त अगर आप नाक के नथुनों वाले हिस्से को ही सिर्फ़ कवर कर लेते हैं तो यह काफी नहीं है। सीडीसी ने ग्राफिक्स तक जारी कर बताया है कि आपको पूरी नाक यानी आंख के पास तक नाक के हिस्से को मास्क से ढंकना चाहिए। नाक को थोड़ा सा ढंकने से मास्क में गैप रह जाते हैं जिनके ज़रिये हवा में शामिल सूक्ष्म कण आपकी सांस में जा सकते हैं।

ढीला मास्क पहनना है तीसरी गड़बड़

अगर आप ग़ोर से देखें तो डॉक्टर जो एन 95 रेस्पिरेटर इस्तेमाल करते हैं, वो नाक और मुंह को कवर करते हुए चेहरे पर फिटिंग के साथ चिपके होते हैं, ढीले नहीं होते। आप सामान्य या घर पर तैयार किए गए कपड़े के मास्क पहनते हैं, तो ध्यान रखें कि ये ढीले न हों और सांस लेते समय अगल बगल के गैप इतने न हों कि हवा मास्क के अलावा इन गैप्स से नाक तक पहुंचे।

Health tips,health tips in hindi,mistakes wearing mask,coronavirus,lockdown ,हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स हिंदी में, मास्क पहनने में गलतियां, कोरोनावायरस, लॉकडाउन

मास्क का शरीर या चीज़ों से टकराना भी गलत

अगर आपका मास्क ज़रूरत से ज़्यादा बड़ा है या ढीला है या असावधानी से हैंडिल किया जा रहा है तो यह खतरा पैदा होता है। आपके मास्क का अंदरूनी हिस्सा अगर आपके शरीर के अन्य अंगों जैसे माथे, बाल, गर्दन, हाथ या आपके कपड़ों से टकराता है और उसके बाद वह अंदरूनी हिस्सा फिर नाक और मुंह पर जाता है तो संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है। जब मास्क नाक और मुंह से हटाएं तो गर्दन पर लटकाकर न रखें, यह हिदायत भी दी जाती है।

मास्क की सफ़ाई न करना पांचवीं गलती

सीडीसी के निर्देश साफ कहते हैं कि आप अगर घर पर कपड़े से बने मास्क इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इन्हें हाथ से या वॉशिंग मशीन में धोया जा सकता है। विशेषज्ञों की सलाह है कि जब भी बाहर जाएं तो लौटकर हर बार मास्क अच्छी तरह साबुन या वॉशिंग पाउडर से धो लें। इसके बाद ही दोबारा मास्क का इस्तेमाल करें। मास्क को ठीक ढंग से साफ किए बगैर रीयूज़ करना संक्रमण का खतरा बढ़ाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com