उर्वशी रौतेला ने 50 लाख के गाउन पहनकर रेगिस्तान में कराया Glamours Photoshoot, देखे तस्वीरें

By: Priyanka Maheshwari Fri, 11 Dec 2020 4:10:45

उर्वशी रौतेला ने 50 लाख के गाउन पहनकर रेगिस्तान में कराया Glamours Photoshoot, देखे तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का नया फोटोशूट इन दिनों सुर्ख़ियों में है। उर्वशी रौतेला ने मशहूर अरबी मैगजीन सोल अरेब‍िया (Soul Arabia) के ल‍िए फोटोशूट कराया और उर्वशी इस मैगजीन के कवर पर भी नजर आ रही हैं। इस मैगजीन के कवर पर उर्वशी एक आरेंज गाउन और एक रेड ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस फोटोशूट में उर्वशी ने फैशन ड‍िजानइर Michael Cinco की ड्रेसेस में नजर आ रही हैं और उन्‍होंने इस फोटो शूट के दौरान काफी महंगी ड्रेसेस पहनी हैं। इस फोटो शूट में उर्वशी रेड और ऑरेंज कलर का गाउन पहना है। इन दोनों गाउन की कीमत 25-25 लाख रूपये है। यानी उर्वशी ने इस फोटोशूट में 50 लाख से ज्‍यादा की कीमत के कपड़े पहने हैं।

उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर इस फोटोशूट का फोटो शेयर करते हुए ल‍िखा, 'सपने तब सच होते हैं, जब आप उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, क्योंकी हमारे सपनों की बहुत मांग है।'

सोल अरेब‍िया मैगजीन के एडिटर इन चीफ सुल्तान अबू टायर का कहना है क‍ि मैगजीन के शूट के दौरान उर्वशी ने हमसे अपने सपनों के बारे में बात की। उर्वशी रौतेला ने अपने चैरिटेबल ट्रस्ट के बारे में भी इस मैगजीन में खुलकर बात की है।

वर्कफ्रंट कि बात करें तो उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) जल्द ही तेलगु फिल्म 'ब्लैक रोज' में नजर आएंगी। बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'सिंह साहेब द ग्रेट' थी, जिसमें उन्होंने सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाया था। इसके बाद वे 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में भी नजर आई थीं। उर्वशी रौतेला ने 'हेट स्टोरी 4' से भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com