बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक के लिए ट्राई करें ये ऑफिस वेअर्स
By: Kratika Maheshwari Thu, 11 June 2020 4:02:04
आमतौर पर ऑफिस गोइंग फीमेल्स की जिंदगी दो हिस्सों में बटी होती है। दोनों ही एस्पेक्ट्स में उन्हें अपना लुक मेनटेन करके चलना होता है। घर में तो खुद को कम्फर्ट देने वाली क्लोदिंग ही बेस्ट होती है, पर बात हो ऑफिस की, तो ड्रेसिंग के साथ साथ अपनी पर्सनैलिटी पर भी ध्यान देना होता है। आपकी पर्सनालिटी ऑफिस में प्रेजेंटेबल होनी जरुरी होती है, अगर आप भी ऑफिस गोइंग वीमेन है , तो इन ऑफिस वेयर्स को अपने वॉडरोब में जरुर करे शामिल ।
ट्राय करें पैंट सूट
अगर आप किसी मीटिंग के लिए रेडी हो रही हैं, तो पैंट सूट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं, क्योंकि ये कंफर्टेबल और लूज होते हैं।
प्लाजो सूट देंगे कूल स्टाइल
आप अगर इंडियन आउटफिट्स में कंफर्टेबल फील करती हैं, तो आप सूट भी कैरी कर सकती हैं। ऑफिस में आप कुर्ती को प्लाजो के साथ टीमअप कर सकती हैं। ये आपको ट्रेंडी के साथ स्मार्ट लुक भी देगा।
स्कर्ट
ऑफिस के अंदर अपने लुक में आप अगर ग्लैमर और प्रोफेशनलिज्म का कॉम्बो चाहती हैं, तो ए लाइन स्कर्ट आपके लिए राइट च्वाइस प्रूव हो सकती है। यंगस्टर्स के बीच ए लाइन स्कर्ट काफी पॉपुलर है।
फॉर्मल शर्ट एंड ट्राउजर्स
आप अपने लुक और वेयर्स के साथ कुछ ज्यादा एक्सपेरिमेंट नहीं करना चाहती हैं तो प्लेन फॉर्मल शर्ट और ट्राउजर पैंट्स को टक इन करके पहन सकती हैं।
साड़ी
प्लेन और खादी साडी ऑफिस वियर के लिए परफेक्ट है