बेहद हॉट है आलिया भट्ट का ये अंडर वाटर फोटोशूट, छूट जाएंगे आपके भी पसीने
By: Kratika Maheshwari Mon, 15 June 2020 6:04:35
किसी एक्टर या एक्ट्रेस का अंडरवाटर फोटोशूट करवाना कोई आसान बात नहीं है। आलिया भट्ट ने वैसे तो कई फोटोशूट करवाए हैं, लेकिन इस बार वो अपने कंफर्ट जोन से बाहर आकर कुछ नया कर रही हैं। इस साल कई सेलेब्स ने अंडरवाटर फोटोशूट करवाया है और इसमें आलिया भट्ट ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है। ये नया फोटोशूट हुआ है वोग मैगजीन के लिए तो आइये देखे आलिया का हॉट एंड बोल्ड अवतार।
अंडरवाटर फोटोशूट आसान नहीं है क्योंकि इस फोटोशूट में सांस रोकनी होती है
और साथ ही साथ आपको इंटेंस एक्सप्रेशन भी देने होते हैं। इसीलिए अक्सर लोग
ये फोटोशूट नहीं करवा पाते हैं, लेकिन आलिया भट्ट ने इसे बहुत ही अच्छे से
किया।
अब इस तस्वीर को ही देख लीजिए। माना इसमें कुछ फोटोग्राफी ट्रिक्स लगी होंगी, लेकिन इतनी सहजता से पानी के अंदर फोटोशूट करवाना आसान नहीं है।
आलिया भट्ट इस तस्वीर में पानी के नीचे ध्यान लगाती हुई दिख रही हैं। नेवी
ब्लू वन शोल्डर स्विम सूट में उनका ये लुक काफी अच्छा लग रहा है।
आलिया भट्ट इस तस्वीर में न सिर्फ फ्लोरोसेंट स्विमसूट पहना है बल्कि इस तस्वीर में हाथों में भी उन्होंने काफी बड़ा कपड़ा पहना हुआ है। इसे पानी के नीचे मैनेज करना काफी मुश्किल है।
आलिया भट्ट के लिए ये फोटोशूट काफी यूनिक है क्योंकि इससे पहले उनका ऐसा फोटोशूट नहीं आया है। इस सीरीज की हर फोटो कुछ अलग लुक दे रही है। इसी के साथ, इस फोटोशूट में आलिया के काफी इंटेंस पोज और एक्सप्रेशन भी हैं।