पर्पल ड्रेस में कहर बरपा रही नोरा फतेही, दिलकश अंदाज ने लूटा सभी का दिल
By: Ankur Mundra Thu, 07 Jan 2021 4:45:49
नोरा फतेही अपने डांस मूव्स से तो फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाती ही हैं लेकिन इसी के साथ सोशल मीडिया पर अपने लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। नोरा को अपने ड्रेसिंग सेंस के लिए जाना जाता हैं जो फेंस की नजरें अपनी ओर खींचने पर मजबूर कर ही देती हैं। हाल ही में नोरा मुंबई में स्पॉट हुईं जिसमें उन्होंने पर्पल रंग की फ्रॉक पहनी हुई थी जिसमें वे अपनी खूबसूरती का कहर बरपा रही थी। उनकी पारदर्शी ड्रेस ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा।
नोरा ने पर्पल रंग की पारदर्शी कपड़े की खूबसूरत सी फ्रॉक पहन रखी थी। जिसके नीचे सफेद रंग की बस्टियर साफतौर पर नजर आ रही थी। वहीं इस ड्रेस के क्यूट प्रिंट और फ्रिल डिजाइन इसे खूबसूरत बना रहे थे। वहीं नोरा ने इस क्यूट सी ड्रेस को न्यूड शेड के पम्प्स के साथ मैच किया था। जबकि नोरा इस बार जमकर मेकअप किए हुए दिखीं। ड्यूई फाउंडेशन बेस के साथ पिंक लिपस्टिक और आंखों में कोहल लुक के लिए ढेर सारा काजल लगा रखा था। वहीं स्ट्रेट बाल नोरा की खूबसूरती में चार चांद लगा रहे थे।
नोरा की इतने खूबसूरत लुक की तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो गईं। वहीं मिस फतेही का हाथों में लिया बैग भी कुछ कम खास नही है। YSL ब्रांड का ये बैग जिसकी कीमत एक वेबसाइट के मुताबिक करीब 1,79,103 रुपये है। जिसे जान नोरा के फैंस भी हैरान है।
ये भी पढ़े :
# स्कार्फ की मदद से सर्दियों में बनाए खुद को स्टाइलिश, आजमाए ये फैशन टिप्स
# पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें ये 5 आउटफिट, सभी की निगाहें होगी आप पर
# पाना चाहते हैं न्यू ईयर पार्टी में ट्रेंडी लुक, लिपस्टिक के ये शेड्स लाएंगे चहरे पर चमक
# हिना खान ने ब्लू ड्रेस में दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुआ फोटोशूट
# इस अजीबोगरीब स्वेटर को देख आपके मन में उठेगा एक ही सवाल, आखिर इसे बनाया क्यों?