नोरा फतेही के इस साड़ी लुक ने बढ़ाई फैंस की धड़कन, कर रही सभी को घायल
By: Ankur Mundra Sat, 19 Sept 2020 5:31:19
बॉलीवुड में नोरा फतेही ने अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बनाया हुआ हैं और अब अपने लुक से भी वे लगातार फैंस की धड़कन बढ़ाने में लगी हुई हैं। बीते दिनों वे रेड ड्रेस में कहर बरपा रही थ तो अब उनका साड़ी लुक सभी को घायल कर रहा हैं। एक रियलिटी शो के दौरान नोरा फतेही का यह लुक और डांस आकर्षक की वजह रहा। नोरा ने स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस के लिए फेमस डिज़ाइनर JJ Valaya की डिज़ाइन की हुई फ़्लोरल साड़ी पहन अपने लुक में खासा बदलाव किया था।
कमाल था ओवरऑल लुक
नोरा फतेही का स्टाइल स्टेटमेंट हमेशा से ही पॉइंट पर रहा है। ऐसा ही कुछ हमें इस नीले रंग की फ्लोरल साड़ी के साथ भी देखने को मिला। अपने लुक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए नोरा ने फीनिक्स गोल्ड प्लेटेड साड़ी को स्टाइलिश बेल्ट के साथ पेअर किया था। बात करें ओवरऑल लुक की तो सटल मेकअप के साथ स्मोकी लिप्स, साइड पार्टेड हेयर्स में नोरा का लुक एकदम कमाल है।
जूलरी भी थी कमाल
अपने लुक में एक्स्ट्रा ग्लैम जोड़ने के लिए नोरा ने अपनी स्टाइलिश साड़ी के साथ मैचिंग की जूलरी पहनी हुई थी, जिसे खासतौर पर फैशन लेबल Apala ने डिज़ाइन किया था। जी हां, दिवा ने स्टेटमेंट ज्वैलरी के साथ अपने आउटफिट को चुनना पसंद किया।
कम्फर्ट सबसे पहले
नोरा को करीब से फॉलो करने वाले लोग इस बात को अच्छे से जानते होंगे कि एक्ट्रेस अपने स्टाइल के साथ-साथ अपने कम्फर्ट का भी पूरा ख्याल रखती हैं। नोरा की यह ड्रेस कंफर्ट और स्टाइल का एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन थी, जो अभिनेत्री पर काफी फब रही थी।
ये भी पढ़े :
# बॉलीवुड बालाओं को पसंद आती हैं लाल साड़ी, डालें इनके कातिलाना लुक पर एक नजर
# ये स्टाइलिश Toe Rings बन रही दुल्हन की पहली पसंद, डालें एक नजर
# उमस भरी गर्मीं में मेकअप से ज्यादा दे लिपस्टिक पर ध्यान, आकर्षक लुक देंगे ये शेड
# बालों को संवारने के लिए उपलब्ध है कई वैराइटी की कंघियां, जानें आपके लिए कौनसी रहेगी बेस्ट
# कहीं आप भी तो नहीं करती ये 4 हेयरस्टाइल, कमजोर हो रही बालों की जड़ें