जवां दिलों की धडकनें बढ़ा रही मौनी रॉय की यह ट्रांसपेरेंट ड्रेस
By: Ankur Mundra Sun, 20 Dec 2020 4:41:17
टीवी की नागिन मौनी रॉय जिसने कि अब बड़े पर्दे पर भी धमाल मचा रखी हैं। मौनी ने अपनी खूबसूरती से तो सभी को दीवाना बना ही रखा हैं लेकिन अपनी स्टाइल और फैशन से भी फेंस का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। मौनी इंस्टाग्राम पर जमकर तस्वीरें डालती हैं। बीते दिन मौनी ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन फोटो शेयर की जिसने सभी जवां दिलों की धडकनें बढ़ा दी। मौनी रॉय की ज्यादातर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला। मौनी ने पारदर्शी ड्रेस में कुछ ऐसा स्टाइल दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया।
मौनी ने एक के बाद एक तीन तस्वीरें सोशल मी़डिया पर साझा की है। जिसमें वो न्यूड या फिर हल्के भूर रंग की मिडी ड्रेस पहने दिख रही हैं। सितारों से सजी इस ड्रेस की पफी हाफ स्लीव और जूल नेकलाइन इसे खास बना रही है। कमर पर लगी काली बेल्ट से फिगर को हाईलाइट किया गया है। वहीं मौनी की इस ड्रेस में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है इस ड्रेस का पारदर्शी कपड़ा। शियर कपड़े से बने इस ड्रेस को पहन मौनी बैठकर सोफे पर पोज दे रही हैं।
वैसे नागिन यानी मौनी रॉय ने इस शानदार सितारों वाली ड्रेस के साथ मेकअप भी खूबसूरत कर रखा है। जिसमें कोहल आईज से लेकर पिंक लिपस्टिक तक शामिल है। वहीं पैरों में स्ट्रैपी हील्स और नो एक्सेसरीज मौनी के इस लुक को आकर्षक बनाने में जरा भी कसर नहीं छोड़ रहा है।
ये भी पढ़े :
# सुर्खिया बटोर रहा आलिया भट्ट का एयरपोर्ट लुक, बैग की कीमत ही कर देगी आपको हैरान
# वाइट साड़ी में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं मौनी रॉय, वायरल हुई तस्वीरें
# सभी की नजरों को अपनी ओर खींच रहा हिना खान का यह लुक, फेस्टिव सीजन के लिए है परफेक्ट
# उर्वशी रौतेला ने 50 लाख के गाउन पहनकर रेगिस्तान में कराया Glamours Photoshoot, देखे तस्वीरें
# इंप्रेशन जमाने के लिए जरूरी हैं फैशन से जुड़ी इन 5 बातों की जानकारी रखना