पुरुषो को उत्तेजित करने के लिए अति आव्श्यक है ये वस्त्र

By: Kratika Sat, 22 July 2017 10:05:59

पुरुषो को उत्तेजित करने के लिए अति आव्श्यक है ये वस्त्र

अगर आपके पार्टनर में यौन इच्‍छा कम होती जा रही है या फिर आप अपने पार्टनर को और भी ज्‍यादा प्‍यार देना चाहती हैं, तो यहां दी जाने वाली टिप्‍स आपके जरूर काम आएंगी।आपके अंत:वस्‍त्र (जिसे अंग्रेजी में लिंगेरी भी कहते हैं) जितने आकर्षक ज्‍यादा होंगे, आपके पार्टनर में यौन इच्‍छा उतनी ही प्रबल होगी।

कई प्रकार की लिंगेरी बाजार में उपलब्‍ध हैं, लेकिन आपको कौन सी चुननी है, यह आप तय करेंगी अपने पार्टनर की इच्‍छाओं को ध्‍यान में रखते हुए। लिंगेरी एक ऐसी चीज है, जिसमें पुरुष अपनी पार्टनर के सौंदर्य को अच्‍छी तरह से देख पाते हैं। और सेक्‍स के लिए उत्‍तेजित हो जाते हैं। इससे संबंधित कुछ टिप्‍स इस प्रकार हैं-

1. लिंगेरी का रंग हमेशा डार्क होना चाहिए, जैसे काला, तीखा लाल, मैरून, बर्गन्‍डी या भूरा, आदि। इससे आपके शरीर का सौंदर्य उभर कर सामने आता है। ऐसे में पुरुष का ध्‍यान शरीर की ओर खिंचता है। हलका गुलाबी, सफेद, आदि रंग उत्‍तेजित नहीं कर पाते। अगर आप हलका रंग ही लेना चाहती हैं, तो उसमें नेट वाली लिंगेरी लें

fashion tips,lingerie tips to impress men in bed,lingerie fashion tips,dress to impress men

2. लिंगेरी के कपड़े की क्‍वालिटी अच्‍छी होनी चाहिए। साधारण सूती कपड़े या कड़क कपड़े से बनी लिंगेरी पुरुषों को ज्‍यादा आकर्षित नहीं कर पातीं। सभी महिलाओं को यह सीक्रेट मालूम होना चाहिए। मुलायम सूती (सॉफ्ट कॉटन), सिल्‍क या साटन से बने अंत:वस्‍त्र ही लें। लेस वाली लिंगेरी भी बाजार में उपलब्‍ध हैं, वो पुरुषों में यौन इच्‍छा को प्रबल करती हैं।

3. आकर्षक अंत:वस्‍त्र पहनने से पहले अच्‍छा होगा यदि आप अपने शरीर के अनचाहे बाल साफ कर दें। विशेष अंगों पर बाल पार्टनर में यौन इच्‍छा को कम करते हैं। बेहतर होगा यदि आप हेयर-रिमूवर के बाद नहाएं और फिर शरीर पर बेबी-ऑयल लगा लें, इससे शरीर और भी ज्‍यादा कोमल हो जाता है। पसीने में अगर बदबू आती है तो अच्‍छे डियोडरेंट का इस्‍तेमाल करें।

4. बेहतरीन लिंगेरी पहनने के बाद आप उसके ऊपर क्‍या पहने नाइट गाउन पहने। उसमें भी अगर आप 2-पीस वाला गाउन (ऊपर साटन का गाउन, नीचे नेट का) चुनें, तो सबसे अच्‍छा है, ताकि अपने पार्टनर के करीब जाने पर आप धीरे-धीरे उसे उत्‍तेजित कर सकें। गाउन के रंग अगर लाल, गुलाबी, बैगनी या सफेद हो तो अच्‍छा है। उस पर हलकी खुशबू वाला परफ्यूम आपकी रात को और ज्‍यादा सुहावनी बना सकता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com