इस लाल ड्रेस में हिना खान का लुक लग रहा बेहद कातिल, दिलों पर चला रही छुर्रियाँ
By: Ankur Mundra Wed, 03 Feb 2021 5:38:41
कुछ ही दिनों में वेलेंटाइन आने वाला हैं और इसकी शुरुआत अभी से फैंस के दिलों पर राज करने वाली हिना खान ने कर दी हैं। जी हां, हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपनी कातिल तस्वीरें शेयर की हैं और प्यार भरे महीने का वेलकम किया हैं। हिना खान की ये तस्वीरें फेंस के दिलों पर छुर्रियाँ चला रही हैं। हिना खान हमेशा अपने फोटोशूट को लेकर तस्वीरें साझा करती हैं।
दरअसल, हिना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें साझा की हैं। जिसमे वो लाल रंग का फरी वेलवेट जैकेट पहने दिख रही हैं। वहीं इसके साथ उन्होंने लाल रंग का टर्टल नेक स्वेटर भी पहना है। जिसमे हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन इस लाल रंग के जैकेट के साथ हिना का मेकअप जबरदस्त है। बात करें मेकअप की तो सिंपल ग्लोई चिक्स के साथ हिना ने मस्कारा क्लैड आईज और वेल डिफाइन आइब्रो के साथ डार्क रेड कलर की लिपस्टिक लगा रखी है। जो उनके लुक को बेहद खूबसूरत बना रही है।
इसके साथ ही हिना ने कैप्शन में लिखा है कि तो प्यार भरे महीने की शुरूआत हो गई है, चलो इसे लाल रंग से शुरू करते हैं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब हिना ने इतना खूबसूरत विंटर फैशन गोल दिया है। इसके पहले भी वो मोनोक्रोम लुक में नजर आ चुकी हैं। जिसकी तस्वीरें भी जमकर वायरल हुई थीं।
ये भी पढ़े :
# अपनी सहेली की शादी में दिखना हैं डिफरेंट, ट्राई करें ड्रेस से जुड़े ये बेहतरीन आइडियाज
# किसी महारानी से कम नहीं हैं नोरा फतेही का यह विंटेज लुक, ढाया अपनी खूबसूरती का कहर
# दिशा पटानी का अजीबोगरीब स्वेटर बटोर रहा सुर्खियां, कीमत कर देगी हैरान
# ये तीन हेयरस्टाइल होती हैं मिनटों में तैयार, आपकी हर ड्रेस के साथ करेगी मैच
# लड़कियों की पहली पसंद बनते हैं ये फुटवियर, इस साल भी रहेंगे ट्रेंड में