हिना खान का यह रूप बना देगा आपको भी दिवाना, खींच रहा हर किसी का ध्यान
By: Ankur Mundra Tue, 23 Feb 2021 4:30:37
जब भी कभी सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटी के दिलकश अंदाज की बात की जाती है तो हिना खान का नाम जरूर आता है जो अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर छाई हुई रहती हैं। हिना खान अपने फैशन से फैंस को दीवाना बना देती हैं। एक बार फिर हिना खान का दिलकश अंदाज सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा हैं। सफेद ड्रेस में हिना का बोल्ड और सल्ट्री लुक बहुत पसंद किया जा रहा हैं।
हिना ने सफेद रंग की कॉर्सेट ड्रेस पहन रखी थी। जिसके साथ वो अपनी परफेक्ट स्लिम और टोंड फिगर फ्लांट कर रही थीं। वहीं उनकी स्माइल फैंस का दिल चुरा रही थी। हिना ने डीप प्लजिंग नेकलाइन जिसमे बस्टलाइन से कॉर्सेट अटैच थी, पहनी थी। इस शार्ट ड्रेस के साथ हिना ने न्यूड शेड के पम्प्स पहन रखे थे। वहीं उनका मेकअप हाई ऑन प्वाइंट था।
फ्लॉलेस बेस मेकअप के साथ हिना ने स्मोकी आईज और वेल डिफाइन आइब्रो सेट की थी। वहीं ब्राउन न्यूड शेड की लिपस्टिक और सिल्वर हूप्स उनके इस बोल्ड ड्रेस को खास बना रहे थे। वहीं साथ में पोकर स्ट्रेट हेयर डू गॉर्जियस लग रहे थे। हिना खान का इतना बोल्ड और शानदार लुक देख फैंस जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। एक फैन ने तो कमेंट के जरिए हिना खान के लुक की तुलना करीना कपूर से कर दी। वहीं बाकी फैंस भी फायर इमोजी के जरिए ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# कियारा ने फिर बरपाया अपनी खूबसूरती का कहर, ब्लैक लहंगे में लगाई रेड कार्पेट पर आग
# सफेद जैकेट में निया शर्मा का यह बोल्ड फोटोशूट लगा रहा सभी के तनबदन में आग
# ऑनलाइन इंटरव्यू में भी जरूरी हैं आपका सही ड्रेसिंग सेंस, रखें इन बातों का ध्यान
# इस तरह कैरी करें बनारसी साड़ी, बढ़ेगी खूबसूरती, मिलेगा स्टाइलिश लुक
# वेलेंटाइन डेट के लिए इस तरह तैयार हो लड़के, अपने लुक से करें गर्लफ्रेंड को इंप्रेस