सभी की नजरों को अपनी ओर खींच रहा हिना खान का यह लुक, फेस्टिव सीजन के लिए है परफेक्ट

By: Ankur Mundra Fri, 11 Dec 2020 4:49:01

सभी की नजरों को अपनी ओर खींच रहा हिना खान का यह लुक, फेस्टिव सीजन के लिए है परफेक्ट

अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री हिना खान हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं और सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं। हिना के फैंस उनकी अदाकारी के साथ ही उनके स्टाइल के भी दीवाने हैं। हिना खान भी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फेंस के लिए अपने बेहतरीन लुक की तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में हीना ने रेड ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही हैं। ये ड्रेस फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट हैं। हिना के फैंस को उनका ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,hina khan style ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हीना खान, हीना खान फैशन

हिना इस तस्वीर में रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं। हिना पर लाल रंग काफी प्यारा लग रहा है। हिना अक्सर लाल रंग के आउटफिट्स में नजर आती हैं। इस तस्वीर में हिना काफी प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही हैं। हिना का ये सूट पार्टी या फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है। हिना ने इस सूट के साथ गोल्डन झुमके, नोज पिन और हाथ में चेन कंगन पहन रखा है। हिना के फैंस को हिना का ये स्टाइल काफी पसंद आ रहा है। हिना के फैंस इस पोस्ट में ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं।

fashion tips,celebrity fashion,hina khan fashion,hina khan style ,फैशन टिप्स, सेलेब्रिटी फैशन, हीना खान, हीना खान फैशन

सूट के साथ हिना का मेकअप भी परफेक्ट है। इन तस्वीरों में हिना काफी ग्लैमरस लग रही हैं। आप हिना की इन तस्वीरों से नजर नहीं हटा पाएंगे। हिना ने अपने बालों को बीच से पार्टीशन करके खोल रखा है। हिना इंडियन आउटफिट्स में काफी खूबसूरत लगती हैं। हिना अक्सर इंडियन आउटफिट्स में नजर आती हैं। आप भी खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए हिना के इस स्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।

ये भी पढ़े :

# उर्वशी रौतेला ने 50 लाख के गाउन पहनकर रेगिस्तान में कराया Glamours Photoshoot, देखे तस्वीरें

# इंप्रेशन जमाने के लिए जरूरी हैं फैशन से जुड़ी इन 5 बातों की जानकारी रखना

# रेड साड़ी में मौनी रॉय का दिखा कातिलाना अंदाज, आउटफिट की कीमत करेगी आपको हैरान

# कियारा आडवाणी का यह सिजलिंग लुक बना रहा सभी को दीवाना

# सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं शहनाज गिल का यह बोल्ड फोटोशूट

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com