रणविजय नहीं अब यह एक्ट्रेस करेगी 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' की मेजबानी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Mar 2018 11:21:39

रणविजय नहीं अब यह एक्ट्रेस करेगी 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' की मेजबानी

अभिनेत्री जरीन खान 'एमटीवी ट्रोल पुलिस' के मेजबान रणविजय सिंह की गैर मौजूदगी में इस शो की मेजबानी करने जा रही हैं। रणविजय फिलहाल शो 'रोडीज एक्सट्रीम' में व्यस्त हैं। जरीन ने एक बयान में कहा, "ट्रोलिंग कई लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है और यही समय है जब किसी को चारों ओर फैलती इस महामारी से निपटने के लिए पहल करने की जरूरत है। मुझे खुशी है कि एमटीवी ने 'ट्रोल पुलिस' के साथ यह पहल की है और इससे इस ढंग से निपट रहा है, जो युवाओं को आकर्षित करता है।"

zarine khan,mtv troll police,rannvijay singh ,जरीन खान,एमटीवी ट्रोल पुलिस,रोडीज एक्सट्रीम,रणविजय सिंह

अभिनेत्री ने कहा कि वह भी सोशल मीडिया या टेलीविजन पर ट्रोलिंग का सामना कर चुकी हैं और इस कारण वह इन घटनाओं को महसूस कर सकती हैं।

यह शो मशहूर हस्तियों और उन्हें ट्रोल करने वाले को आमने-सामने लाता है। जरीन ने पहले ही शो की शूटिंग करनी शुरू कर दी है, जो एमटीवी पर प्रसारित होता है।

जरीन पहले इस शो के एक एपिसोड में अतिथि के रूप में नजर आ चुकी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com