5.89 किलो का मेंढक सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम

By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Sept 2017 5:26:16

5.89 किलो का मेंढक सोशल मीडिया पर मचा रहा है धूम

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर चर्चा का विषय बनी हुई है। तस्वीर है मार्केज़ रेंगल की, जिनके हाथ में 5.89 किलो का मेंढक है। यह तस्वीर साऊथ टेक्सास हंटिंग फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई है।

इस तस्वीर के बारे में रेंगल का कहना है कि उन्हें ये मेंढक बेट्सविल के खेतों में बने तालाब में मछलियां पकड़ते हुए मिला। लोगों ने तस्वीर में इतना बड़ा मेंढक देखकर, मेंढक के आकार की सत्यता पर सवाल उठाया है. जिसके जवाब में रेंगल ने कहा कि वो मेंढक असली था, और उन्होंने पहले भी इतने बड़े आकार के मेंढक पकड़े हैं।

टेक्सास पार्क एवं वन्यजीव विभाग ने भी इन तस्वीरों के असली होने की पुष्टि की है. लोग भी इस तस्वीर को देखकर आश्चर्यचकित हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com