क्रिकेट से जुड़े 8 दिलचस्प नियम जिनके बारें में शायद ही आपने सुना होगा
By: Ankur Thu, 07 Dec 2017 2:20:46
क्रिकेट भारत में सबसे ज्यादा खेला जाने वाला खेल है। भारत में तो बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी क्रिकेट के प्रशंसक है। क्रिकेट का नाम सुनते ही सभी के चेहरे पर एक अंदरूनी मुस्कान आ जाती हैं। और एक बार क्रिकेट की बात चिद जाये तो सभी अपना ज्ञान झड़ने लगते हैं। और अगर आपको क्रिकेट का ज्ञानी पुरुष बनना है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं क्रिकेट के कुछ ऐसे नियम के बारे में बताने जा रहे रहे है जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा। आइए जानते है क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे ही दिलचस्प नियम।
* टाइम आउट :
यदि विकेट गिरने के तीन मिनट तक दूसरा बैट्समैन क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे फील्डिंग टीम की अपील पर टाइम आउट दिया जा सकता है।
* हेलमेट कनेक्शन :
यदि कैच पकड़ते वक़्त बॉल फील्डर के किसी भी प्रोटेक्टिव चीज़ (हेल्मेट, पैड, एल्बो गार्ड) से टकराती है तो बैट्समैन आउट नहीं होगा।
* अंपायर को नहीं बताया तो मिलेंगे 5 रन :
यदि इंजर्ड होने या किसी भी कारण से कोई प्लेयर अंपायर की परमिशन के बिना फील्ड से बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को एक्स्ट्रा 5 रन मिलते हैं।
* लॉस्ट गेंद :
मैच के दौरान अगर गेंद खो जाए तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है। ऐसे में गेंद को डेड माना जाएगा। उस गेंद पर बल्लेबाज ने जितने भी रन बनाए है वो उसे नहीं मिलेगे।
* नो अपील-नो आउट :
यदि फील्डिंग टीम आउट की अपील (Lbw, कैच में) नहीं करती है तो अंपायर बल्लेबाज को आउट होने पर भी आउट नहीं दे सकता।
* आउट टाइम तक बैटिंग-बॉलिंग नहीं :
खिलाड़ी इंजरी के कारण जितने समय तक मैदान से बाहर रहता है, उसके बाद वह उतने ही समय तक बल्लेबाजी या गेंदबाजी नहीं कर सकता।
* स्पाइडर कैम और बॉल कनेक्शन :
बल्लेबाज के शॉट मारने के बाद यदि गेंद स्पाइडर कैम से टकराती है तो उस गेंद को डेड बॉल घोषित किया जाता है। उस गेंद पर बल्लेबाज को कोई रन नहीं मिलता।
* हैंडलिंग द बॉल :
जब बल्लेबाज आउट होने से बचने के लिए जानबूझकर गेंद को हाथ लगाकर विकेट से दूर करता है तो वो ‘हैंडलिंग द बॉल’ रूल के तहत आउट करार दिया जाता है।