अनोखा रीति-रिवाज : यहां बहन बनती है दूल्हा, शादी करके घर लाती है अपनी भाभी!
By: Priyanka Maheshwari Wed, 13 Sept 2017 11:42:06
शादी-ब्याह के अनोखे रीति-रिवाजों के बारे में तो आपने सुना ही होगा। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पिति में एक ऐसा ही अनोखा रीति-रिवाज है। यहां भाई की शादी के लिए बहन का अहम रोल होता है। यहां बहन ही सेहरा बांधकर दूल्हा बनती है और भाभी को ब्याह कर लाती है।
यहां अपने भाई की शादी के लिए बहन दूल्हा बन बारात लेकर वधु पक्ष के घर जाती है। यहां वह दूल्हे की तरह ही सभी रस्में निभाती है और भाभी की विदाई करा घर लाती है।
जिन परिवारों में बहन नही होती वहां छोटे या बड़े भाई भी अपने अन्य भाईयों के लिए यह परंपरा निभाते हैं। वर्षो पुरानी इस परंपरा को आज भी पूरी शिद्दत से निभाया जा रहा है। लाहौल स्पीति की यह परंपरा वाकई अनूठी है।