सेलफोन का आविष्कार 70 के दशक में हुआ तो, 1937 की इस तस्वीर में ये क्या है ?

By: Priyanka Maheshwari Fri, 01 Sept 2017 5:16:47

सेलफोन का आविष्कार 70 के दशक में हुआ तो, 1937 की इस तस्वीर में ये क्या है ?

आपको शायद न मालूम हो कि सेलफोन का आविष्कार 1970 के दशक के बाद हुआ, लेकिन इन दिनों एक 80 साल पुरानी तस्वीर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. खासतौर पर इसके बारे में टाइम ट्रेवल में यकीन रखने वाले बात कर रहे हैं. कारण जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

दरअसल इस तस्वीर में एक Native अमेरिकन को आईफोन के साथ देखा जा सकता है. इस पेटिंग का टाइटल Mr Pynchon and the Settling of Springfield है. आपको बता दें कि इस पेटिंग को साल 1937 में इटली के पेंटर उम्बेर्तो रोमानो ने बनाया था. इस पेटिंग में ब्रिटिश सेटलर्स के साथ दो अमेरिकी आदिवासियों को दिखाया गया है. साल 1630 में इन गुटों की पहली बार अमेरिका के Massachusetts में मुलाकात हुई थी.

cellphone painting

इस पेटिंग में खास बात ये है कि उस समय से लेकर साल 1930 के दशक न ही सेलफोन का इजाद हुआ था और न ही स्मार्टफोन का, करीब 8 दशक पहले बनी इस पेटिंग में स्मार्टफोन कहां से आया. ऐसे में ये जानना बेहद दिलचस्प होगा कि इस स्मार्टफोन की रचना के पीछे चित्रकार की सोच रही होगी. इस तस्वीर में एक अन्य व्यक्ति को बांधा हुआ है, लेकिन उसके बाद भी वो अपने पास बैठे व्यक्ति के सेलफोन में झांककर देख रहा है.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com