रोती बच्ची के वायरल वीडियो पर मामा तोशी का अजीबोगरीब बयान

By: Kratika Wed, 23 Aug 2017 2:52:50

रोती बच्ची के वायरल वीडियो पर मामा तोशी का अजीबोगरीब बयान

पिछले दिनों एक बच्‍ची का वीडियो वायरल हुआ था, जिसे सिर्फ वॉट्स अप ग्रुप्‍स पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल किया गया.विराट कोहली, शिखर धवन जैसे कई क्रिकेटर्स और सेलेब्रिटीज ने शेयरइस वीडियो को शेयर किया था. वीडियो में बच्‍ची बुरी तरह रो रही थी और उसे उसकी माँ डांट कर पढ़ा रही थी. कई लोगों ने इस वीडियो में बच्‍चे के साथ हो रही व्‍यवहार पर आलोचना की थी और बच्‍चे के परिवार को संयम से काम लेने की सलाह दी थी. लेकिन अब खुलासा हुआ है कि यह वीडियो में जो बच्ची थी वह बॉलिवुड सिंगर तोशी और शारिब साबरी की भांजी है. इस बच्ची का नाम हया है. शारिब सारिब के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बच्ची के और भी कई सारे वीडियो पोस्‍ट किए गए हैं.

ऐसे में इस वायरल वीडिया पर 'गायक तोशी का कहना है, ' विराट कोहली और शिखर धवन हमारी बच्ची के बारे में नहीं जानते हैं. हमारी बच्ची के बारे में हमें पता है कि वह कैसी है... उसका नेचर वैसा है. अगले पल वह खेलने चली जाती है. अगर आप उसे छोड़ दो तो वह कहेगी की मैं मजाक कर रही थी.'

ride with my jaaanam niece#gladiator#bike#gypsyking👊👊👊

A post shared by Sharib Sabri (@sharibsabri) on

तोशी ने यह भी कहा की , 'हमारे परिवार को बिलकुल भी अंदाजा नहीं था कि ये वीडियो इतना वायरल हो जाएगा. ये वीडियो वॉट्सएप फैमिली ग्रुप से वायरल हुआ है. जहां बच्ची की मां अपने पति को वीडियो के जरिए बताना चाह रही थी कि बच्ची बहुत जिद्दी हो गई है. तोशी ने अपने इस बयान में कहा है कि वह अभी 3 साल की है और यह कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसा हर घर में होता है.'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com