Teaser Out : आपकी रातों को जगाने और आपके सपनो को सजाने आ रही है विद्या बालन

By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 Sept 2017 1:32:17

Teaser Out : आपकी रातों को जगाने और आपके सपनो को सजाने आ रही है विद्या बालन

विद्या बालन अपनी फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के रिलीज के पहले इसके प्रमोशन्स को लेकर वो हर तरह से जुटी हुई हैं। हाल ही में इस फिल्म से उनके पोस्टर्स जारी करने के बाद मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर शेयर किया है।

अब तक इस फिल्म में विद्या के लुक को फैंस के बीच रिवील नहीं किया गया था। लेकिन इस टीजर में विद्या के करैक्टर की झलक दिखाई गई हैं। विद्या एक हाउसवाइफ के रूप में नजर आ रही हैं जो की बेहद शरारती और खुशमिजाज स्वभाव की हैं।

इस टीजर के अंत में उन्हें रेडियो जॉकी के रूप में दिखाया गया है। विद्या बतौर आरजे अपने शो की शुरुआत अपने ही स्टाइल में करती हैं। फिल्म 'लगे रहो मुन्ना भाई' में आरजे का किरदार निभाने के बाद एक बार फिर विद्या अपने इसी स्टाइल में नजर आएंगी।

इस टीजर को देख विद्या का किरदार बेहद दिलचस्प लग रहा है। ये फिल्म ड्रामा के साथ ही कॉमिक भी दिखाई दे रही है जिसमें विद्या की किरदार सुलु थिएटर में सबको हंसाती नजर आएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com