‘तुम्हारी सुलु’ में अरसे बाद नज़र आएँगी विद्या
By: Kratika Wed, 06 Sept 2017 6:18:00
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन की मूवी ‘तुम्हारी सुलु’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है, जिसमें उनके हाथों में ढेर सारा गिफ्ट नजर आ रहा है और उनका चेहरा पूरी तरह से ढंका नज़र आ रहा। इस फर्स्ट टीज़र पोस्टर में विद्या बालन चेहरा भले न नज़र आ रहा हो, लेकिन लाल साड़ी में विद्या यकीनन काफी खूबसूरत लग रही हैं।
विद्या बालन के हाथ में विनर 1, विनर 2 के लिए दो गिफ्ट और विनर 3 के गिफ्ट्स दिखाई दे रहे और इसके अलावा उन्होंने अपने हाथों में सब्जी का बास्केट भी लटका रखा है। तस्वीर देख ऐसा लग रहा कि किसी तरह उन्होंने खुद को बैलंस कर रखा है। सुलु का ये पोस्टर प्रड्यूसर अतुल कास्बेकर ने अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बन रही इस मूवी की कहानी सुलोचना नामक एक महिला के ईद-गिर्द घूमती है जिसका शॉर्ट नाम सुलू है। वे आरजे है और अपने सहयोगी एंकरो के साथ देर रात प्रसारित होने वाले एक कार्यक्रम को होस्ट करती है। पोस्टर पर लिखा गया है कि मूवी का फर्स्ट लुक 14 सितम्बर को जारी होगा, जबकि मूवी इस साल के अंत तक रिलीज़ हो सकती है।