'वीरे दी वेडिंग' फर्स्ट लुक : शेरवानी पहन गर्ल गैंग के साथ सोनम और करीना ने किया जमकर डांस

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Oct 2017 12:44:56

'वीरे दी वेडिंग' फर्स्ट लुक : शेरवानी पहन गर्ल गैंग के साथ सोनम और करीना ने किया जमकर डांस

आखिरी बार फिल्म 'की एंड का' में नजर आईं करीना इसके बाद बेटे तैमूर अली खान के जन्म और उनकी परवरिश में बिजी हो गई थीं। लेकिन अब वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' से करीना कपूर बड़े पर्दे पर कमबैक कर रही हैं। 'वीरे दी वेडिंग' का फर्स्ट लुक मंगलवार को दर्शकों के सामने रखा गया था। जिसमें फिल्‍म की चारों लीड एक्‍ट्रेस यानी करीना कपूर, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तल्‍सानिसा खूबसूरत लहंगों में नजर आ रही थीं। फिल्म निर्माताओं ने इस पोस्टर में सस्पेंस पैदा करने की कोशिश की है। इस पोस्टर में करीना कपूर का चेहरा ढका नजर आ रहा है, शिखा तल्‍सानि सोनम कपूर के पल्लू को देखती नजर आ रही हैं। पोस्टर को देखकर ही समझ आ गया था कि फिल्म पूरी तरह से शादी के मूड वाली है।

बुधवार को 'वीरे दी वेडिंग' का दूसरा पोस्टर रिलीज किया गया और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। फिल्म 18 मई, 2018 को रिलीज होगी। इस बार फिल्म की चारों खूबसूरत अदाकारा करीना, सोनम, स्वरा और शिखा लहंगों में नहीं बल्कि शेरवानी और पगड़ी पहने नजर आ रही हैं। सोनम कपूर तो भरपूर मस्ती के मूड में हैं, करीना भी अदाएं दिखा रही हैं जबकि स्वरा भास्कर कुछ सोचती हुई दिख रही हैं. 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग अब भी चल रही है। हाल ही में इसके दिल्ली शेड्यूल को निबटाया गया था। इस फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान करीना कपूर के साथ उनके बेटे तैमूर भी मौजूद रहे तो अटकलें लगाई जा रही थीं कि फिल्म वीरे दी वेडिंग में करीना कपूर के साथ उनके बेटे तैमूर अली खान भी नजर आ सकते हैं लेकिन फिलहाल अभी इस बात की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com