5 साल, 9 फिल्में, 3 सौ करोडी, 6 सुपर हिट; हिन्दी फिल्मों का नया सलमान खान

By: Priyanka Maheshwari Sun, 15 Oct 2017 11:08:17

5 साल, 9 फिल्में, 3 सौ करोडी, 6 सुपर हिट; हिन्दी फिल्मों का नया सलमान खान

करण जौहर के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर वर्ष 2010 में अपना करियर शुरू करने वाले निर्देशक डेविड धवन के छोटे पुत्र वरुण धवन ने यह कभी नहीं सोचा था कि उसका बॉस उसे बतौर नायक फिल्मों में लांच करेगा। लेकिन वर्ष 2011 में करण जौहर ने अपने निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की घोषणा की। इस फिल्म के जरिये उन्होंने बॉलीवुड को युवा पीढ़ी के तीन सितार आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को फिल्म उद्योग से परिचित कराया।

वर्ष 2012 में प्रदर्शित हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड का कारोबार करने के साथ ही इन तीनों सितारों को स्थापित करने में सफलता प्राप्त की। अपने अभिनय और नृत्य से उन्होंने युवा दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में सफलता प्राप्त की। रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए उन्हें एक फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला। वर्ष 2014 में वे एक बार फिर करण जौहर की फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आए।

बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्ष 2012 से 2014 के बीच सिर्फ दो फिल्मों में नजर आए वरुण धवन के लिए 2015 सबसे सफलतम वर्ष रहा। इस वर्ष उनकी चार फिल्म 'मैं तेरा हीरो', 'बदलापुर', 'दिलवाले', 'एबीसीडी-२' का प्रदर्शन हुआ। इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस क्रमश: 55 करोड़, 53 करोड़, 150 करोड और 107 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। किसी नवोदित अभिनेता का यह रिकॉर्ड उसकी भारी कामयाबी का सुबूत है। इन फिल्मों की कामयाबी ने वरुण धवन को बॉलीवुड का युवा राजकुमार बनाया। अब निर्देशक पूरी फिल्म उनके इर्द गिर्द लिखने लगे।

varun dhawan,bollywood,super hit movie,super hit hero,judwaa 2 ,करण जौहर,वरुण धवन

गत वर्ष उनकी सिर्फ एक फिल्म ‘ढिशूम’ का प्रदर्शन हुआ, जिसे उनके बड़े भाई रोहित धवन ने निर्देशित किया था। रोहित ने अपना निर्देशकीय करियर वर्ष 2011 में अक्षय कुमार जॉन अब्राहम अभिनीत ‘देसी बॉयज’ से किया था। इस फिल्म को औसत कामयाबी मिली, जिसके चलते बतौर निर्देशक उन्हें दूसरी फिल्म मिलने में 4 साल का वक्त लगा। 2015 में साजिद नाडियाडवाला ने उन्हें अपने बैनर की फिल्म ‘ढिशूम’ निर्देशित करने का मौका दिया। इस फिल्म में रोहित ने जॉन अब्राहम के साथ वरुण धवन को जोडा। अपने चुस्त प्रस्तुतीकरण के कारण ‘ढिशूम’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को जुटाने में सफल रही। इस फिल्म ने 70 करोड का कारोबार करने के साथ तीन रोहित, वरुण और जॉन के करियर को एक नई दिशा दी।

varun dhawan,bollywood,super hit movie,super hit hero,judwaa 2 ,करण जौहर,वरुण धवन

2016 में एक फिल्म देने वाले वरुण ने इस वर्ष दो फिल्में दी हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड का कारोबार करके वरुण धवन को बॉलीवुड का अगला सलमान खान सिद्ध कर दिया है। युवा पीढ़ी को वरुण धवन में अगला सलमान खान नजर आ रहा है। हाल ही में प्रदर्शित हुई उनके पिता डेविड धवन द्वारा निर्देशित ‘जुड़वा-2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड का कारोबार करके हैरत में डाल दिया है। यह पूरी तरह से वरुण धवन की फिल्म है, जिसमें तमाम प्रकार की कमजोरियाँ लेकिन फिर भी इस फिल्म ने वरुण धवन के बलबूते बड़ी कामयाबी प्राप्त की है।

varun dhawan,bollywood,super hit movie,super hit hero,judwaa 2 ,करण जौहर,वरुण धवन

अपने सात साल के सफर में वरुण ने अब तक नौ फिल्मों में नायक के तौर पर काम किया है, जिसमें से तीन फिल्मों—एबीसीडी-2, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और जुड़वा-2 ने सौ करोड से ज्यादा कारोबार किया है। रोहित शेट्टी निर्देशित ‘दिलवाले’ ने 150 करोड का कारोबार किया था, लेकिन इसे शाहरुख खान की फिल्म माना गया। जुड़वा-2 सोलो नायक के तौर पर वरुण धवन की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। आने वाले वर्ष में उनकी दो फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है, जिनमें से एक फिल्म सुजीत सरकार की ‘अक्टूबर’ है, जो अपनी अलग तरह की फिल्मों—पिंक, विक्की डोनर, पीकू के लिए जाने जाते हैं। इस फिल्म से न सिर्फ वरुण धवन बल्कि बॉलीवुड भी खासा आशान्वित है। अब देखने वाली बात यह है क्या आगामी वर्ष भी वरुण धवन अपनी सफलता के ट्रेक को बनाए रखने में सफल रहते हैं या उन्हें बॉक्स ऑफिस पर असफलता का मुंह देखना पड़ता है। यदि ऐसा होता भी है तो वरुण की सितारा हैसियत में कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्यों उन्हें अपने पांच साल नायक के दौर में लगातार 9 सफल फिल्में देकर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com