वरुण तपसी ने जयपुर में मचाया धमाल, किया अनोखे अंदाज़ में गाना लौंच
By: Kratika Fri, 08 Sept 2017 1:09:18
बॉलिवुड एक्टर वरुण धवन और तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म जुड़वा टू के प्रमोशन के लिए गुरुवार को जयपुर पहुंचे। वे यहां सबसे पहले एक निजी कॉलेज में पहुंचे। यहां उन्होंने स्टूडेंट्स के बीच पहुंचकर जमकर डांस किया। यहां उन्होंने जुड़वा टू फिल्म के 'चलती है क्या नौ से बारह ' और 'ऊंची है बिल्डिंग' गाने पर डांस किया। इस कार्यक्रम के दौरान वरुण और तापसी ने स्टूडेंट्स से बात भी की।
बता दें कि वरूण और तापसी 'ऊंची है बिल्डिंग' गाने को लॉन्च करने जयपुर पहुंचे थे। फिल्म जितनी अनोखी है उतना ही अनोखा है इस गाने का लॉन्च, जीटी की छत पर लॉन्च करेंगे। ऐसा पहली दफ़ा होगा कि किसी गाने को इस तरह इमारत पर लॉच किया जा रहा है।