क्रिकेट जगत से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो शायद ही आपको पता हो

By: Kratika Wed, 27 Sept 2017 4:00:16

क्रिकेट जगत से जुड़े कुछ ऐसे रिकॉर्ड जो शायद ही आपको पता हो

क्रिकेट जगत में आए दिन नए रिकॉर्ड्स बनते हैं और पुराने टूटते हैं। लेकिन क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जिसे आपने अक्सर सुना होगा, लेकिन तमाम ऐसे रिकॉर्ड जिनके बारे में ना तो कभी आपने सोचा होगा और ना सुना होगा। एक नजर डालते हैं क्रिकेट जगत के कुछ अजीबोगरीब रिकॉर्ड्स पर।

records of cricketers,cricketers,entertainment,kapil dev,ravi shastri,grim smith,chris gayle,rahul dravid,don bradman

# डॉन ब्रैडमैन : क्रिकेट की दुनिया के बादशाह सर डॉन ब्रैडमेन को महानतम बल्लेबाज माना जाता है। कमाल की बात है कि ब्रैडमैन ने अपने पूरे करियर में महज 6 छक्के लगाए फिर भी उनको अपने जमाने के सबसे आक्रामक बल्लेबाजों माना जाता है।

records of cricketers,cricketers,entertainment,kapil dev,ravi shastri,grim smith,chris gayle,rahul dravid,don bradman

# राहुल द्रविड़ : राहुल द्रविड़ ने 2002 में एक भी छक्का मारे बिना साल में सबसे अधिक 1375 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस साल उन्होंने 59 के औसत से 5 शतक और पांच अर्धशतक बनाये।

records of cricketers,cricketers,entertainment,kapil dev,ravi shastri,grim smith,chris gayle,rahul dravid,don bradman

# क्रिस गेल : टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले क्रिस गेल एकमात्र क्रिकेटर हैं। वीरेंद्र सहवाग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज ने भी टेस्ट मैच की 170 पारियों में ओपनिंग की, लेकिन वो ऐसा कारनाम नहीं कर सके।

records of cricketers,cricketers,entertainment,kapil dev,ravi shastri,grim smith,chris gayle,rahul dravid,don bradman

# कपिल देव : कपिल देव ने अपने 16 साल के क्रिकेटिंग कैरियर में एक भी मैच घायल होने के चलते स्किप नहीं किया। उन्होने 131 टेस्ट मैच जबकि 225 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 687 विकेट लिये।

records of cricketers,cricketers,entertainment,kapil dev,ravi shastri,grim smith,chris gayle,rahul dravid,don bradman

# रवि शास्त्री : पांच दिन का टेस्ट मैच कभी कभी खेल रही टीमों की दोनों पारियों के ज्यादा लगता है। जहां इन दिनों तीन दिन में खेल खत्म हो जाता है वहीं भारत के दो ऐसे भी बल्लेबाजों हुए हैं जिन्होंने पूरे पांच दिन तक बल्लेबाजी की थी। एम एल जयसिम्हा और रवि शास्त्री दो ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिनके नाम पांच दिन तक बल्लेबाजी करने का रिकॉर्ड दर्ज है।

records of cricketers,cricketers,entertainment,kapil dev,ravi shastri,grim smith,chris gayle,rahul dravid,don bradman

# ग्रीम स्मिथ : दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ऐसे एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 से अधिक टेस्ट मैचों में टीम की कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com