एक बार फिर आपको गुदगुदाने आ रही है ‘खिचड़ी’, सीजन 3 की तारीख का हुआ ऐलान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Mar 2018 09:07:24

एक बार फिर आपको गुदगुदाने आ रही है ‘खिचड़ी’, सीजन 3 की तारीख का हुआ ऐलान

हाल ही में पुराने कॉमेडी शो श्रीमान श्रीमती ने टीवी पर 'श्रीमान श्रीमती फिर से' के रूप में वापसी की है उसी तरह टीवी का मशहूर कॉमिडी शो 'खिचड़ी' 14 अप्रैल से दोबारा टीवी पर प्रसारित होने वाला है। यह शो 2002 में शुरू हुआ था और अब तक इसके दो सीजन प्रसारित हो चुके हैं। दोनों ही सीजन काफी सफल रहे थे और अब इसका तीसरा सीजन आपको हंसाने-गुदगुदाने के लिए फिर से तैयार है।

शो के नए सीरीज में आपको वही पुरानी कास्ट देखने को मिलेगी। इस सीजन में सुप्रिया पाठक, अनांग देसाई, राजीव मेहता, वंदना पाठक और जेडी मजीठिया जैसे सितारे दिखाई देंगे। इसके अलावा, शो में कई कैमिया होंगे दीपशिखा नागपाल, रेणुका शहाणे, रत्ना पाठक शाह भी लोगों को हंसाते नजर आएंगे। एक घंटे तक चलने वाला इस शो का टेलिकास्ट हर शनिवार और रविवार को किया जाएगा।

हालांकि, यह शो आईपीएल के समय में शुरू हो रहा है लेकिन शो के निर्माताओं का मानना है कि इससे शो को फायदा ही मिलेगा। उनका कहना है कि जब भी मैच में ब्रेक होता है या मैच बोरिंग होने लगता है तो लोग कॉमिडी शो देखना ही पसंद करते हैं। इससे शो के नए दर्शक मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम एक एपिसोड में सुनील ग्रोवर को भी साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में यह एक मल्टी-स्टारर शो हो जाएगा और हम और भी लोगों को इसमें जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com