स्विट्जरलैंड में कहर बरपा रही है टीवी की यह एक्ट्रेस, टाइटैनिक के आइकॉनिक सीन को किया कॉपी, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 30 Aug 2018 3:05:31

स्विट्जरलैंड में कहर बरपा रही है टीवी की यह एक्ट्रेस, टाइटैनिक के आइकॉनिक सीन को किया कॉपी, देखे वीडियो

सेक्सी और हॉट अंदाज से हमेशा सुर्ख़ियों में रहने वाली टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस बहू और एशिया की तीसरी सेक्सिस्ट वूमन निया शर्मा Nia Sharma इन दिनों स्विट्जरलैंड Switzerland में धमाल मचा रही हैं। रक्षाबंधन का त्‍योहार खत्‍म होते ही निया फौरन स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गईं। उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम पर फ्लाइट से लेकर वेकेशन तक की ढेर सारी तस्‍वीरें शेयर की हैं जो सोशल मीडिया पर सभी का ध्‍यान खींच रही हैं। फैशन के मामले में तेज निया शर्मा ने यहां भी स्‍टाइलिश दिखने में कोई कमी नहीं छोड़ी।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वेकेशन की कई तस्वीरें साझा की है, जिसमें वह छुट्टियों का खुलकर मजा लेती नजर आ रही हैं। निया द्वारा शेयर किए गए एक खास वीडियो में वह 'टाइटैनिक (Titanic)' के आइकॉनिक सीन को री-क्रिएट कर रही हैं। सिजलिंग लुक में नजर आ रहीं निया इस वीडियो में अकेले ही दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में हॉलीवुड सिंगर सीलिन डिओन का गाना 'माई हार्ट विल गो ऑन' बज रहा है। मालूम हो कि, इन दिनों टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही निया शूटिंग से ब्रेक लेकर स्विट्जरलैंड की सैर कर रही हैं।

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

tv actress,nia sharma,switzerland,nia sharma viral photo ,टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा,निया शर्मा

tv actress,nia sharma,switzerland,nia sharma viral photo ,टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा,निया शर्मा

बता दे, निया ने सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद जीटीवी के सुपरहिट सीरियल जमाई राजा से टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा लाइमलाइट में आईं। सीरियल जमाई राजा में निया बहु के किरदार में दिखी दी थी। इस सीरियल में उनके साथ टीवी एक्टर रवि दुबे भी लीड रोल में थे। जी टीवी का यह शो टीआरपी में नंबर 1 रह चुका हैं। सीरियल में उनके किरदार को काफी पसंद किया जा रहा था। टीवी पर अपनी किस्मत आजमाने के बाद निया वेब सीरिज में दिखी दी थी। इस वेब सीरिज में निया शर्मा का बहुत बोल्ड अंदाज दिखाई दिया था। उनके चाहने वाले इस बात से हैरान थे कि टीवी की संस्कारी बहु का ये अंदाज भी हो सकता हैं। वेब सीरीज जब रिलीज हुए थी तब निया शर्मा अपने किस और बोल्ड सीन को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी। दिल्ली में जन्मी निया ने मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन कर रखा है और उनकी असली नाम नेहा शर्मा है। इन दिनों निया टीवी शो 'इश्क में मरजावां' में नजर आ रही हैं।

tv actress,nia sharma,switzerland,nia sharma viral photo ,टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा,निया शर्मा

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com