'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' की शूटिंग होगी शुरू नए साल में
By: Kratika Fri, 17 Nov 2017 2:39:20
करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द इयर 2' काफी दिनों से अटकी हुई थी लेकिन अब टाइगर के फैन्स के लिए खुशखबरी है, जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है।
नए साल के शुरुवात में ही फिल्म फ्लोर पर आ आजाएगी। लेकिन अभी फिल्म की अभिनेत्री तय नहीं हुई है। करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ़ द 2 के लिए चार अभिनेत्रियों का नाम सोच रखे थे। सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, दिशा पटानी और चंकी पांडे की बेटी अनन्या। सारा तो केदारनाथ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। जाह्नवी ने धड़क फिल्म का काम शुरू किया है। ऐसे में करण जौहर के पास लास्ट ऑप्शन टाइगर श्रॉफ की गर्ल फ्रेंड दिशा पटानी और अनान्न्या ही हैं। देखते है कौन सी अभिनेत्री फ़ाइनल की जाती है।