थिएटर के ये कलाकार अपने अभिनय से करते है बॉलीवुड पर राज़

By: Sandeep Tue, 01 Aug 2017 10:39:50

थिएटर के ये कलाकार अपने अभिनय से करते है बॉलीवुड पर राज़

फिल्मों में अभिनय से पहले अभिनय और अदायगी की बारीकी जानने के लिए कई आर्टिस्ट थिएटर करते हैं। बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे भी हैं जिनको केवल अपने नाम और पारिवारिक पृष्ठभूमि के चलते लगातार काम मिलता रहता है परन्तु दर्शक वर्ग के जेहन में वो जगह नहीं बना पाते। कारण होता है लचर अभिनय।

वहीँ बॉलीवुड में कई कलाकार ऐसे भी हैं जो अलग अलग थिएटरो से आये और मेहनत और अभिनय क्षमता के बदौलत बॉलीवुड में अच्छा मक़ाम बनाने में सफल हुए। आइये जानते है ऐसे ही कुछ कलाकारों के बारे में :

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

अनुपम खेर

अनुपम खेर को एक्टिंग की चलती फिरती स्कूल भी कहा जा सकता है। अपने दमदार अभिनय और कई अलग अलग रूप के किरदार निभा कर अनुपम ने बेहतरीन कार्य किया है। नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पासआउट अनुपम ने 1984 में आयी फिल्म `सारांश` में मात्र 28 साल की उम्र में 65 साल के बुजुर्ग का किरदार निभाया था और बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी हासिल किया।

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

नसरुद्दीन शाह

नसीर साहब भी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पासआउट हैं। अपने दमदार डायलॉग डिलीवरी और अभिनय के लिए जाने जाते हैं। मुख्यधारा के बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत इन्होंने 1980 में आयी फिल्म `हम पांच ` से की। नसरुद्दीन शाह को पद्मश्री सहित कई जाने माने अवार्ड भी मिल चुके हैं।

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

ओम पुरी

ओम पुरी भले ही इस साल के प्रारम्भ में ये दुनिया छोड़ कर चले गए लेकिन उनका अभिनय और रोबीला अंदाज़ हमेशा हमारे ज़ेहन में बना रहेगा। ओम पुरी नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में नसरूददीन शाह के साथी रहे थे। आक्रोश , आरोहण , चाची 420 आदि कई फिल्मों में इन्होंने यादगार अभिनय किया था।

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

शबाना आज़मी

शबाना आज़मी भले ही मुख्यधारा की अभिनेत्रियों में वो मक़ाम हासिल नहीं कर पायी लेकिन उनके अभिनय की प्रंशसा हमेशा होती रही। नसरूददीन शाह , ओम पुरी और शाबान आज़मी तीनों एक साथ नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में एक साथ थे। शबाना आज़मी को 1975 में अपनी फिल्म `अंकुर ` के लिए बेस्ट फीमेल एक्टर का अवार्ड दिया गया था।

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

मनोज बाजपेयी

बिहार के छोटे से गांव से ताल्लुक रखने वाले मनोज ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया। अपनी शुरुआती फिल्मों में तो इन्होंने केवल एक दो मिनट का रोल मिला था। बाद में कई फिल्मों में इन्होंने दमदार अभिनय किया और अपना एक अलग मुकाम बनाया।

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

इरफ़ान खान

इरफ़ान खान भी जयपुर के छोटे से परिवार से ताल्लुक रखते हैं। नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पासआउट इरफ़ान ने शुरूआती दौर में टीवी सीरियल्स में काम किया था। श्याम बेनेगल के भारत एक खोज में इन्होंने काम किया जिसके बाद इन्हें फिल्मों में थोड़े बहुत रोल मिलने लगे। इरफ़ान पद्म श्री से भी नवाज़े जा चुके है।

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

नवाज़ुद्दीन सिद्दकी

उत्तरप्रदेश छोटे से गांव से सम्बन्ध रखने वाले नवाज़ ने एनएसडी से गग्रेजुएशन करने के बाद 2004 में मुंम्बई आ गए। अपनी हालिया रिलीज़ कई फिल्मों में नवाज़ ने दमदार अभिनय किया है और कई अवार्ड भी जीते हैं।

bollywood,entertainment,actors,theater artists who took bollywood to new level,theater artists,actors from theater background

राधिका आप्टे

2005 में आयी फिल्म ` वाह लाइफ हो तो ऐसी ` में छोटे से रोल से राधिका ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। राधिका सक्रिय रूप से थिएटर करती रहती हैं और एक मराठी थिएटर ग्रुप से जुडी भी हुयी है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com