किम कार्दशियन ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर की नॉटी फोटो, हुई वायरल

By: Priyanka Maheshwari Sat, 04 Aug 2018 07:33:23

किम कार्दशियन ने अपने इन्स्टा अकाउंट पर शेयर की नॉटी फोटो, हुई वायरल

कुछ दिन पहले एक टीवी शो के दौरान 37 वर्षीया किम कार्दशियन ने अपनी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हुई मुलाकात के दौरान हुए एक किस्से के बारे में खुलासा किया था। किम ने कहा था कि जब मीटिंग के लिए उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया था तब वो नग्न अवस्था में थीं। उन्होंने बताया कि एक फोटोशूट के चलते वो नग्न अवस्था में थीं और जैसे ही उनका फोन बजा तो उन्होंने पाया कि उन्हें डोनाल्ड ट्रंप का कॉल आ रहा है और वो झट से तैयार होकर मुलाक़ात के लिए निकल पड़ीं।

kim kardashian,hollywood,viral photo,kim kardashian viral photo,viral video,instagram ,इन्स्टाग्राम,हॉलीवुड,किम कार्दशियन

हमेशा अपनी हॉट अदाओं से चर्चाओं में रहने वाली किम ने हाल ही में अपने इन्स्टाग्राम एक फोटो शेयर की है। इस फोटो पर किम कार्दशियन नॉटी अंदाज में नजर आ रही हैं, और उन्होंने जीभ निकलवाकर फोटो खिंचवाई है। फोटो अपलोड करते ही सोशल मीडिया पर बरदस्त ढंग से वायरल हो रही है और इस फोटो को अब तक 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वैसे भी किम कार्दिशयन को अपने हॉट अंदाज और बेबाक तस्वीरों के लिए पहचाना जाता है। किम कार्दशियन ने 'कीपिंग अप विद द कार्दशियंस' के साथ दुनियाभर में लोकप्रियता हासिल की थी। किम कार्दशियन का निजी पलों का एक वीडियो भी लीक हो गया था। जो काफी सुर्खियों में रहा था। किम कार्दशियन अमेरिका की नीमा रियलिटी स्टार हैं और उन्होंने रैपर और फैशन डिजाइनर कान्ये वेस्ट के साथ शादी कर रखी है। कान्ये वेस्ट ने उन्हें बहुत ही शानदार अंदाज में प्रपोज किया था, और उनके इस तरह प्रपोज करने ने किम कार्दशियन का दिल जीत लिया था।

A post shared by blogger!! (@dashtub) on

kim kardashian,hollywood,viral photo,kim kardashian viral photo,viral video,instagram ,इन्स्टाग्राम,हॉलीवुड,किम कार्दशियन

किम कार्दशियन ने कुछ दिन पहले अपने स्नैपचेट एकाउंट में कहा था कि उन्हें छोटे बालों में मजा नहीं आता क्योंकि यह उन्हें 'सेक्सी' नहीं लगते। उन्होंने कहा "तो आप लोग मेरे छोटे बाल के बारे में क्या सोचते हैं? मैं बहुत परेशान हूं कि मैंने इन्हें काट दिया। मैं इन्हें प्यारा, सुंदर मानती हूं लेकिन सेक्सी नहीं। मुझे ये सेक्सी नहीं लगते, मुझे लंबे बाल पसंद हैं। ये सिर्फ अच्छे हैं। " किम कार्दशियन की अपनी ब्यूटी लाइन भी है और उन्हें सुर्खियों में रहना बखूबी आता भी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com