इस मामले में हमेशा असफल रही हूँ : तापसी पन्नू
By: Priyanka Maheshwari Sat, 30 Sept 2017 12:43:14
हाल ही में रिलीज़ हुई जुडवा2 की अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि वह अपने जीवन के हर ऑडिशन में असफल रही हैं।
तापसी ने कहा, "मैने बहुत खराब ऑडिशन दिए। मैं अपनी जिंदगी में हर ऑडिशन में असफल हुई हूं। सचमुच कैमरा और टॉचलाइट लगाकर आप मुझे अभिनय करने को कहें तो मैं बेहद घटिया कलाकार हूं..मैं इस प्रकार अभिनय नहीं कर पाती। मैं हर ऑडिशन में असफल रही हूं।"
एक बयान के अनुसार, "तापसी ने टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन 2' के एक एपिसोड में अपनी पेशेवर जिंदगी के बारे में बात की। यह एपिसोड जूम चैनल पर शनिवार को प्रसारित होगा।"
'बेबी', 'पिंक', 'नाम शबाना' जैसी फिल्मों से प्रशंसा हासिल करने वाली तापसी अपनी हालिया रिलीज 'जुड़वा 2' को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वह शुरू में अपने काम में अच्छी नहीं थी, लेकिन समय के साथ उनका काम बेहतर हुआ।
तापसी के अनुसार, "मैं सोच कर दंग रह जाती हूं कि उस समय मैं क्या कर रही थी, लेकिन इतना बुरा करने के बावजूद मुझे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली और लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया। इसलिए मुझे लगा है कि मुझे उस प्यार के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है जो मुझे इस काम की गंभीरता का अहसास न करने और अपना सौ प्रतिशत न देने के बावजूद मिला। फिर मैंने अच्छा अभिनय करना शुरू किया।"