एक मनचले ने सोफिया से पूछा घटिया सवाल, एक रात का कितना लेती हो, जवाब मिला- 'जाओ पहले अपनी मां से पूछो...'

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 June 2018 4:11:19

एक मनचले ने सोफिया से पूछा घटिया सवाल, एक रात का कितना लेती हो, जवाब मिला- 'जाओ पहले अपनी मां से पूछो...'

हाल ही में अपने पति व्लाद स्टेनेसकाऊ को चोर कहकर घर से निकालने वाली सोफिया हयात एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। हाल ही में सोफिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक यूजर के कुछ मैसेज शेयर किए हैं। जिसमेें वो उनसे बेहूदा बातें कर रहा है। इन मैसेज में आबिद हुसैन नाम के एक शख्स ने सोफिया से पूछा, 'क्या आप मुझे बताएंगी कि एक रात का कितना लेती हैं।' सोफिया ने उसे करारा जवाब देते हुए स्क्रीनशॉट शेयर कर दिया। सोफिया बोलीं- पहले ये बात अपनी मां-बहन से पूछ...

sofia hayat,troll,social media ,सोफिया हयात,सोशल मीडिया

- सोफिया ने यूजर को जवाब देते हुए लिखा- 'ये सवाल पहले तुम अपनी मां, बहन और पत्नी से पूछो, इसके बाद मैं तुम्हें एक रात का रेट बताऊंगी।"
- ऐसे में यूजर ने रिप्लाय में कहा, लेकिन वो लोग (मां, बहन और पत्नी) अपनी बॉडी तुम्हारी तरह नहीं दिखाती हैं।
- सोफिया ने इस बात का और भी करारा जवाब दिया, उन्होंने लिखा, "तुम्हारी मां ने तुम्हें अपनी बॉडी नहीं दिखाई होगी। तुम्हारे दिमाग को क्लीनिंग की जरूरत है। क्या रमजान के मायने तुम्हारी लाइफ में कुछ नहीं हैं?"

sofia hayat,troll,social media ,सोफिया हयात,सोशल मीडिया

- इससे पहले भी एक शख्स ने सोफिया को 20 लाख रु. देकर एक रात बिताने का ऑफर दिया था। तब भी उन्होंने उसे करारा जवाब देते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किए थे।
- बता दें, सोफिया अक्सर सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटो शेयर करती हैं।
- कुछ दिनों पहले सोफिया ने सोशल मीडिया पर बेडरूम वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने कंडोम के यूज को लेकर बात की थी। इसके अलावा सोफिया की पति के साथ बाथटब में नहाते हुए फोटो भी सामने आई थी।

sofia hayat,troll,social media ,सोफिया हयात,सोशल मीडिया

पति से अलग हो चुकीं सोफिया

- सोफिया ने 24 अप्रैल 2017 में क्रिश्चियन रीति-रिवाज से 10 साल छोटे व्लाद स्टैन्श्यू से शादी की थी। जो कि पहले से शादीशुदा और एक बच्चे के पिता थे।
- इसी साल अप्रैल 2018 में सोफिया ने उन्हें घर से निकाल दिया। उनका कहना था कि उनका हसबैंड शैतान और चोर था, इसी वजह से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com