KKR के इस क्रिकेटर पर शाहरुख खान की बेटी का दिल अटका, अफेयर के होने लगे चर्चे

By: Priyanka Maheshwari Sat, 02 June 2018 5:20:07

KKR के इस क्रिकेटर पर शाहरुख खान की बेटी का दिल अटका, अफेयर के होने लगे चर्चे

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी टीम कोलकाता नाइट राईडर्स (केकेआर) के को-ओनर और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना इन दिनों चर्चा में हैं। सुहाना का नाम केकेआर के एक क्रिकेटर से जोड़ा जा रहा है। दरअसल सुहाना खान केकेआर के एक खिलाड़ी की फैन बन गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना को आईपीएल के मुकाबलों के बाद केकेआर के इस खिलाड़ी के साथ देखा गया। शाहरुख की बेटी जिस खिलाड़ी से बात कर रहीं थी, वो कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हैं। जी हां, यह वही शुभमन गिल हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में धमाल मचाया था और इसके बाद आईपीएल में भी उन्होंने काफी सुर्खियां बंटोरी।

shahrukh khan,suhana khan,shubman gill,cruss,ipl,kkr ,इंडियन प्रीमियर लीग,कोलकाता नाइट राईडर्स,शाहरुख खान,सुहाना,शुभमन गिल

क्रश की खबरों के बाद से ही मीडिया में दोनों के अफेयर के चर्चे भी आम हो गए। हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है। केकेआर ने इस सीजन में अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के खिलाड़ियों पर खूब दांव लगाया था, जिसमें से शुभमन भी एक थे। शुभमन का प्रदर्शन इस सीजन में काफी अच्छा रहा था।

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on

वहीं इस सीजन में सुहाना एक ही मैच में स्टेडियम में नजर आई थीं। किंग खान भी शूटिंग में व्यस्त होने के चक्कर में ज्यादा मैच नहीं देख पाए थे। केकेआर ने इस सीजन में प्लेऑफ तक जगह बनाई, और एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स हो हराकर दूसरे क्वॉलिफायर तक पहुंचा। हालांकि दूसरे क्वॉलिफायर में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on

A post shared by suhana khan (@suhanakha2) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com