बचपन से इस खान की दीवानी है कल्कि कोचलीन

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Oct 2017 3:36:28

बचपन से इस खान की दीवानी है कल्कि कोचलीन

अभिनेत्री कल्कि कोचलीन का कहना है कि वह बॉलीवुड के सभी खानों के साथ काम करना चाहती हैं, लेकिन शाहरुख खान के लिए उनके दिल में खास स्थान है। बॉलीवुड के तीनों खानों में से किस के साथ काम करना चाहती हैं, यह पूछने पर उन्होंने कहा, "मैं तीनों खानों के साथ काम करना चाहती हूं, लेकिन अगर आप मेरे पसंदीदा खान के बारे में पूछें तो वह शाहरुख हैं।"

उन्होंने कहा, "शाहरुख बचपन से मेरा क्रश हैं। मैं असल जिंदगी में भी उनसे कई बार मिल चुकी हूं। वह काफी आकर्षक हैं।" नए कलाकारों में उन्हें लगता है कि वह रणबीर कपूर को बेहतरीन मानती हैं।

kalki koechlin,shahrukh khan,crush,bollywood,bollywood gossips ,शाहरुख खान,कल्कि कोचलीन

उन्होंने कहा, "हमने 'ये जवानी है दीवानी' में काम किया था और सह-कलाकार के रूप में वह मुझे काफी पसंद हैं। वह एक अच्छे कलाकार हैं। उनके साथ काम करना दिलचस्प होगा।"

कल्कि वर्तमान में आगामी फिल्म 'रिवॉन' के लिए उत्साहित हैं। यह 3 नवंबर को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com