जल्द बनेगा 2012 की इस सुपर हिट मूवी का सिकुअल
By: Kratika Wed, 06 Sept 2017 6:05:24
बॉलीवुड के दिग्गज चरित्र अभिनेता परेश रावल का यह कहना है कि उनकी सुपरहिट फिल्म OMG का सीक्वल जल्द बनाया जायेगा। वर्ष 2012 में प्रदर्शित उमेश शुक्ला निर्देशित ‘OMG’ में अक्षय कुमार, परेश रावल और मिथुन चक्रवर्ती ने बहुत ही मुख्य भूमिका निभायी थी।
फिल्म का निर्माण परेश रावल ने खुद किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। अक्षय कुमार और परेश रावल की जोड़ी को दर्शकों ने बहुत पसंद किया।
परेश रावल ने यह कंफर्म किया है कि फिल्म के सीक्वल पर बात शुरु हो चुकी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर लगातार काम चल रहा है। एक बार वह पूरा हो जाए.. उसके बाद ही यह कंफर्म हो जाएगा कि फिल्म में मुख्य किरदारों में कौन-कौन होगा।