रणवीर दीपिका के फेन्स के लिए बुरी खबर, पढ़िए

By: Kratika Tue, 29 Aug 2017 12:29:42

रणवीर दीपिका के फेन्स के लिए बुरी खबर, पढ़िए

संजय लीला भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्‍ट 'पद्मावती' का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्‍योंकि रणवीर-दीपिका की सुपरहिट जोड़ी एकबार फिर इस फिल्‍म में नजर आनेवाली है, दूसरा भंसाली अपनी फिल्‍मों में भव्‍यता और ऐतिहासिक कहानियों को बखूबी पर्दे पर दिखाते हैं. लेकिन फैंस के लिए इस फिल्‍म से जुड़ी एक बुरी खबर सामने आ रही हैं कि फिल्‍म की रिलीज डेट अगले साल अप्रैल महीने तक के लिए टाल दी गई है. पहले यह फिल्‍म इसी साल 17 नवंबर को रिलीज होनेवाली थी.

फिल्‍म के टालने की वजह है कि बड़ी संख्‍या में स्‍पेशल इफैक्‍ट्स और स्‍टार कास्‍ट की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है क्योकि हम सभी जानते है की इस फिल्‍म को कई बार शूटिंग रोकनी पड़ी है.जयपुर में शूटिंग के दौरान लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओ ने जबरन शूटिंग स्‍थल पर घुसकर सेट पर तोड़-फोड़ की थी और कैमरों के साथ भी तोड़-फोड़ करने की कोशिश की थी. इसके बाद शूटिंग रोक दी गई थी.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com