NEW SONG: फिल्म 'पद्मावती' का शानदार 'घूमर' सॉन्ग, दीपिका ने पहना 30 किलो का लहंगा

By: Priyanka Maheshwari Wed, 25 Oct 2017 7:48:53

NEW SONG: फिल्म 'पद्मावती' का शानदार 'घूमर' सॉन्ग, दीपिका ने पहना 30 किलो का लहंगा

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का आज (बुधवार) पहला गाना 'घूमर' रिलीज हुआ है। इस गाने में दीपिका पादुकोण का अंदाज देख आप भी उनकी जमकर तारीफ करेंगे। ट्रेलर के बाद 'पद्मावती' का पहला गाना भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि यूट्यूब पर इस गाने के अपलोड़ होते कुछ ही घंटो में इसके व्यूज 4 लाख से ऊपर पहुंच गए। सिर से पांव तक सजी हुई महारानी 'पद्मावती' उर्फ दीपिका पादुकोण घूमर डांस परफॉर्म करती नजर आ रही है। इस गाने को श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने गाया है साथ ही इसके राजस्थानी लिरिक्स भी स्वरूप ने ए एम तुराज के साथ मिलकर लिखे हैं। 'पद्मावती' के गाने घूमर में दीपिका ने तकरीबन 30 किलो का लहंगा पहना है।

बता दें, घूमर राजस्थान का पारंपरिक नृत्य होता है, जो हर खास मौके पर किया जाता है। इसकी शूटिंग काफी लंबे समय तक चली थी। यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी और इसे संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com