संजय दत्त के जन्मदिन पर 'भूमि' का पोस्टर लांच
By: Kratika Sat, 29 July 2017 5:09:53
अपने 58वें जन्मदिन पर अभिनेता संजय दत्त ने शनिवार को अपनी आगामी फिल्म 'भूमि' का दिलचस्प पोस्टर साझा किया। संजय ने ट्विटर के जरिए पोस्टर साझा किया, जिसमें उनका चेहरा धूल-मिट्टी और खून से सना हुआ है। अभिनेता की आंखें उनके दर्द और गुस्से को बयां कर रही हैं।
संजय ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, "पेश है, 'भूमि' का पहला आधिकारिक पोस्टर।" पिछले साल पुणे की यरवदा जेल से रिहा होने के बाद 'भूमि' से संजय दत्त की फिल्मों में वापसी हो रही है। फिल्म की शूटिंग आगरा और चंबल में हुई है, इसमें शेखर कपूर और अदिति राव हैदरी भी हैं।
उमंग कुमार निर्देशित इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार और संदीप सिंह हैं।
Here's presenting the first official poster of #Bhoomi! @BhoomiTheFilm @OmungKumar @TSeries @LegendStudios1 @aditiraohydari pic.twitter.com/GndKVEfZ6q
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 29, 2017