'टाइगर जिंदा है' पाकिस्तान में रिलीज होनी चाहिए : इमरान अब्बास
By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Nov 2017 11:06:38
अभिनेता इमरान अब्बास ने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की आगामी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर की सराहना की है और शुभकामनाएं दी कि फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो। अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित 'टाइगर जिंदा है' 2012 में आई फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है, जिसे पाकिस्तान में वहां की सुरक्षा एजेंसियों के गलत चित्रण के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया था।
इमरान ने मंगलवार को ट्वीट किया, "'टाइगर जिंदा है' देखने के लिए उत्सुक। सलमान खान और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं। 'टाइगर जिंदा है' को पाकिस्तान में भी रिलीज करना चाहिए।"
'टाइगर जिंदा है' के ट्रेलर को दर्शकों ने जो प्रतिक्रिया दी है उससे सलमान खान सहित पूरा बॉलीवुड आशान्वित नजर आ रहा है। बॉक्स ऑफिस को उम्मीद है कि प्रदर्शन के पहले दिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 35 से 40 करोड के मध्य का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। 'टाइगर' पहले दिन 40 करोड का कारोबार करने में कामयाब होती है तो निश्चित रूप से चार दिन के कारोबार में यह 100 करोड़ के आंकड़ें को पार करने में सफल होगी। इस फिल्म को चार दिन का लंबा वीकेंड मिल रहा है। 22 दिसम्बर को शुक्रवार, 23 दिसम्बर को शनिवार और 24 को रविवार के बाद चौथे दिन 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी होने का लाभ इसे जरूर मिलेगा।
इस फिल्म में कट्रीना कैफ पाकिस्तानी एजेंट जोया के किरदार में नजर आएंगी।
#tigerzindahai should be released in Pakistan.
— Imran Abbas (@ImranAbbas) November 7, 2017