भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कहा कि उन्होंने अनूठे गेम शो 'आंटी बोली, लगाओ बोली' की शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती की। इस गेम शो की मेजबान अर्चना पूरण सिंह हैं।
आयुष्मान ने अपने एक ट्वीट में कहा, "आंटी बोली, लगाओ बोली' में सायना और अर्चना मैम के साथ। राज कुंद्रा पाजी और शिल्पा शेट्टीजी का शुक्रिया। इसमें बहुत मजा आया।"
सायना ने अपने ट्वीट में लिखा, "सेट पर बहुत मजा आया। आपका बेहद शुक्रिया।"
टेलीविजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले इस शो में दो विभिन्न जगत के सितारों ने जमकर मस्ती की। इस शो में कम से कम अनूठी बोली पर एक बड़ी कार जीतने का मौका मिल सकता है।
#AuntyBoliLagaoBoli with @NSaina and Archana ma'am. Thank you @TheRajKundra paaji and @TheShilpaShetty ji. 🙏🏻❤ It was crazy LIVE fun. pic.twitter.com/AfNSCSz44r
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) October 1, 2017