कटरीना के फ्लाइंग किस पर रणवीर ने किया ऐसा
By: Megha Sat, 01 July 2017 3:26:04
कैटरीना कैफ और सुपरस्टार रणबीर कपूर अपनी फिल्म जग्गा जासूस का प्रमोशन जोर शोर से कर रहे हैं। जिसके चलते वह आये दिन चर्चा मे बने हुए है। इसके चलते कैट और रणबीर का एक और वीडियो सामने आया है इस वीडियो में कैटरीना जब अपने फैंस को फ्लाइंग किस देती हैं तो कैटरीना के साथ बैठे रणबीर का रिएक्शन इस दौरान कुछ अजीब होता है। दरअसल इस फिल्म का ट्रैलर गुरुवार को रिलीज़ किया गया है। जिसमे दोनों का एक वीडियो सामने आया जिसमे कैटरीना अपने फेन्स को फ़्लाइंग किस दे रही पर रणबीर का अंदाज़ बेरुखा सा है। रणबीर ने यह कहते हुए कैमरा बंद कर दिया की अब 14 जुलाई को मिलते है।
ट्रेलर की शुरुआत रणबीर के हकलाने से होती है। अपने हकलाने की प्रॉब्लम से वह अपना नाम रुक रुक कर बोलते हैं। इसलिए वह एक गाना गाते हैं जिसमें वह रुकते नहीं, ‘बगीचे में कुछ फूल देर से खिलते हैं, मेरे वर्ड्स भी सो सो के निकलते हैं’। फिल्म के ट्रेलर में रणबीर अफलातून थोड़े कार्टून बने हुए नजर आ रहे हैं।